टीवी एक्ट्रेस को देखकर आप को लगता होगा कि वो अपनी ब्यूटी के लिए मंहगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती होगीं लेकिन ऐसा नहीं है बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो घरेलु चीजों का इस्तेमाल करती हैं। अगर बात हम डार्क सर्कल्स की करें तो आज हर एक महिला के डार्क सर्कल्स हैं ऐसे में उनको छुपाने के लिए वो बहुत से बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं जिससे डार्क सर्कल्स तो ठीक होते नहीं है लेकिन उन्हें उससे साइड इफेक्ट जरूर हो जाता है। ऐसे में हम आज आपको टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के द्वारा बनाया गया वो आई मास्क बताते हैं जिससे आपके डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ यूजफुल चीजें शेयर करती रहती हैं। तो चलिए हम आपको घर पर आई मास्क बनाने का आसान सा तरीका बताते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए..
1 खीरा
1 पपीता
छोटा चम्मच शहद
थ्रेड केसर
कॉटन
कैसें बनाएं मास्क
स्टेप 1
सबसे पहले तो आप खीरे और पपीते को पानी से अच्छे से धोएं और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
स्टेप 2
इन कटे हुए खीरे और पपीते को पीस लें और इसका एक पेस्ट तैयार कर लें।
स्टेप 3
इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद और केसर मिक्स करें।
स्टेप 4
इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें।
स्टेप 5
तकरीबन 15 मिनट के बाद इसे फ्रिज से निकाले और इसमें कॉटन डिप कर के आंखों पर लगाएं।
रोज करें इसे ट्राई
इस आई मास्क को बनाना बहुत आसान है और इसमें कोई बाहरी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल नहीं होता है ऐसे में आप इसे रोज अपने चेहरे पर लगाएं और आपको अच्छे रिज्लट जल्द ही देखने को मिलेंगें। इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर मास्क जरूरत से ज्यादा बन जाता है तो उसे फेंकने की बजाए आप उसे पूरे चेहरे पर लगा लें।