22 DECSUNDAY2024 9:52:28 PM
Nari

आशका गोराडिया के हुए डार्क सर्कल्स तो एक्ट्रेस ने निकाला ये Solution

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 11 Jul, 2020 04:47 PM
आशका गोराडिया के हुए डार्क सर्कल्स तो एक्ट्रेस ने निकाला ये Solution

टीवी एक्ट्रेस को देखकर आप को लगता होगा कि वो अपनी ब्यूटी के लिए मंहगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती होगीं लेकिन ऐसा नहीं है बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो घरेलु चीजों का इस्तेमाल करती हैं। अगर बात हम डार्क सर्कल्‍स की करें तो आज हर एक महिला के डार्क सर्कल्‍स हैं ऐसे में उनको छुपाने के लिए वो बहुत से बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं जिससे डार्क सर्कल्‍स तो ठीक होते नहीं है लेकिन उन्हें उससे साइड इफेक्ट जरूर हो जाता है। ऐसे में हम आज आपको टीवी एक्‍ट्रेस आशका गोराडिया के द्वारा बनाया गया वो आई मास्क बताते हैं जिससे आपके डार्क सर्कल्‍स कम हो जाएंगे और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।

PunjabKesari

आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ यूजफुल चीजें शेयर करती रहती हैं। तो चलिए हम आपको घर पर आई मास्क बनाने का आसान सा तरीका बताते हैं। 

PunjabKesari

इसके लिए आपको चाहिए..

1 खीरा

1 पपीता

छोटा चम्मच शहद

थ्रेड केसर 

कॉटन

कैसें बनाएं मास्क

स्टेप 1

सबसे पहले तो आप खीरे और पपीते को पानी से अच्छे से धोएं और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

स्टेप 2

इन कटे हुए खीरे और पपीते को पीस लें और इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। 

स्टेप 3 

इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद और केसर मिक्स करें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@reneebyaashka Oh well! We sometimes wake up with dark circles turned darker and eyes all puffed up! Ouch!! Scary!! Not really if we can treat it at home! @reneebyaashka brings you DIY under eye skin relaxant and lightening/tightening mask!! Simple and Fun Four ingredients DIY mask! Things you need: Cucumber 🥒 Papaya Honey 🍯 Saffron To do: 1) Chop cucumber and Papaya and blend both in a blender. Make a fine thick paste. 2) Add two teaspoon honey and a small pinch of saffron. 3) Mix well and put umbrella shaped cotton pads (you can cut from round cotton pads) 4) Deep freeze it for 15 mins 5) With your hand or a tweezer gently place the cotton pad under your eyes and cheek bones. Leave it for 15 mins! Apply rest of the pulp on your face as well!! Take off cotton pads and wash your face with cold water. You can do this literally everyday if you find 15 mins to do so or do it at least three times a week! Why these ingredients ☝️ Cucumber : It’s Vitamin C will reduce puffiness/any inflammation or water retention. Papaya : Natural bleach, lightens darker skin under eyes and prevents skin from early formation of wrinkles. Honey : Natural bleaching properties in it, tightens your skin and prevents from darkening your skin under eyes. Saffron : High in antioxidants, helps you get rid off fine lines. Do let me know what else would you like me to try and give out. #DIYeyemask #DIYreneebyaashka #eyemask #homemade #undereyes #darkcircles #puffyeyes #naturalskincare #skincare PS - Boys! You can try this too!

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on Jun 7, 2018 at 5:11am PDT

 

स्टेप 4 

इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें।

स्टेप 5

तकरीबन 15 मिनट के बाद इसे फ्रिज से निकाले और इसमें कॉटन डिप कर के आंखों पर लगाएं।

रोज करें इसे ट्राई

इस आई मास्क को बनाना बहुत आसान है और इसमें कोई बाहरी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल नहीं होता है ऐसे में आप इसे रोज अपने चेहरे पर लगाएं और आपको अच्छे रिज्लट जल्द ही देखने को मिलेंगें। इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर मास्क जरूरत से ज्यादा बन जाता है तो उसे फेंकने की बजाए आप उसे पूरे चेहरे पर लगा लें।

Related News