05 JANSUNDAY2025 1:20:18 AM
Nari

यूरिक एसिड पर कंट्रोल रखेंगी 3 चीजें, दवाइयों की नहीं पड़ेगी जरूरत

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 31 Oct, 2019 12:26 PM
यूरिक एसिड पर कंट्रोल रखेंगी 3 चीजें, दवाइयों की नहीं पड़ेगी जरूरत

यूरिक एसिड, आज आम सुनाई देने वाली समस्या हो गई है। 5 में से 3 शख्स को आप इस रोग की चपेट में फंसे पाएंगे लेकिन आम लगने वाली यह समस्या अगर समय रहते कंट्रोल में ना की जाए तो यह गंभीर रोग भी बन सकती है इसलिए इस पर काबू पाना जरूरी है लेकिन उससे पहले यूरिक एसिड बढ़ने की वजह जानना भी बहुत जरूरी है।

Related image,nari

क्यों बढ़ने लगता है यूरिक एसिड ?

दरअसल, शरीर में मौजूद प्यूरिन नामक पदार्थ के टूटने से यूरिक एसिड बनता है। यह खून के जरिए किडनी तक पहुंचता है और यूरीन के रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है लेकिन जब यह शरीर में ही स्टोर होने लगता है तो इसकी मात्रा बढ़ने लगती है जिससे दिक्कतें शुरू होने लगती है।

 

इसके चलते शरीर में इस तरह के संकेत नजर आते हैं...

.जोड़ों में दर्द
.एड़ियों में दर्द
.गांठों में सूजन
.ज्यादा देर तक बैठने या उठने पर एड़ियों में दर्द
.शुगर लेवल बढ़ना।
.सोते समय पैर में जकड़न
.चलने में समस्या
.घुटनों में दर्द
.पैर के अंगूठे में खुजली
 

Related image,nari

यूरिक एसिड कम करने के लिए क्या खाएं ?

1. भरपूर पानी पीएं

यूरिक एसिड को कंट्रोल रखना है तो दिन में भरपूर मात्रा में पानी पीएं। पानी यूरिक एसिड को पतला करने का काम करता है और ऐसा करने से वह किडनी के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है।

2. सेब का सिरका

सेब का सिरका भी बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। सेब के सिरके में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेंटरी होते हैं जो यूरिक एसिड को नियंत्रित रखने का काम करते हैं। सेब का सिरका खून में पीएच स्तर को बढ़ा देता है जो यूरिक एसिड को कम करने में मददगार है।

Related image,nari

3.जैतून के तेल

बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में ऑलिव यानि जैतून का तेल भी मददगार साबित हो सकता है। इसमें पाए जाने वाला विटामिन ई यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखता है।

 

इसके अलावा आप पानी में छोटी इलायची उबाल कर पीएं। ऐसा करने से यूरिक एसिड की मात्रा कम होने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होगा।

-प्याज खाएं क्योंकि यह शरीर में प्रोटीन की मात्रा व मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और जब शरीर में इन दोनों की मात्रा बढ़ जाती है तो यूरिक एसिड की मात्रा नियंत्रण में रहती है।

-यूरिक एसिड की मात्रा को कम करने के लिए रोज अपनी डाइट में विटामिन सी लें। एक-दो महीने में यूरिक एसिड काफी कम हो जाएगा। संतरा, आंवला विटामिन सी के अच्छे स्त्रोत हैं।

 

-एक कच्चे पपीते को 2 लीटर पानी में 5 मिनट के लिए उबा लें। इस पानी को ठंडा करके छान लें फिर दिन 2 से 3 बार पिएं।

Image result for कच्चा पपीता,nari

किन चीजों से रखें परहेज

*बीयर में यीस्‍ट होता है इसलिए इसके इससे भी बचें।

*रात को सोते समय दूध या दाल न खाएं।

*दही, चावल, अचार, ड्राई फ्रूट्स, दाल, पालक, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकड फूड, अंडा, मांस, मछली ना खाएं। ये सब चीजें यूरिक एसिड की समस्या बढ़ाती है।

*खाना खाते समय पानी न पीएं। खाना खाने से डेढ़ घंटे पहले या बाद में ही पानी पीना पिएं।

*बेकरी प्रॉडक्ट्स से बचें। ट्रांस फैट से भरपूर खाना यूरिक सिड का स्तर बढ़ाते हैं, इसलिए बेकरी के उत्पाद जैसे पेस्ट्रीज, कुकीज से दूर रहें।

*अगर आप इन चीजों से परहेज रखते हैं और बताए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप बिना दवाओं का सहारा लिए यूरिक एसिड पर कंट्रोल रख सकते हैं।

आपको हमारा पैकेज कैसा लगा हमें बताना ना भूलें।


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News