बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी को आज भले कौन नहीं जानता? दिशा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने टोन्ड फिगर, ड्रेसिंग स्टाइल के चलते भी वह खूब सुर्खियां बटौरतीं रहती हैं। कॉलेज गोइंग लड़कियां उनके बोल्ड एंड सैक्सी फैशन सेंस से खूब इंस्पायर्ड होती हैं।
अगर आप भी दिशा के स्टाइल की दीवानी है तो उनके जैसे ड्रेसिंग स्टाइल को आप फॉलो कर सकती हैं लेकिन आपकी बॉडी भी उनके जैसी फिट एंड फाइन होनी चाहिए तभी वैसी ड्रेसेज आप पर सूट करेगी। चलिए आज हम आपको दिशा की कुछ बेस्ट ड्रेसेज कलैक्शन दिखाते हैं जिन्हें आप वेडिंग, कॉकटेल और स्टाइलिश आउटिंग के लिए चूज कर सकती हैं।
आउटिंग पर कंफर्टेबल रखेगी दिशा की फ्लोरल ड्रेस
दिशा की यह ड्रेस स्लिम लड़कियों को खूब सूट करेगी और हॉट लुक देगी। अगर आप किसी इवेंट या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जा रही है तो दिशा की ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
रिसेप्शन में ग्लेमरस लुक देगा दिशा का मेटेलिक गाउन
अगर आप शॉर्ट ड्रेसेज आसानी से पहन लेती है तो वेडिंग या किसी अन्य पार्टी में दिशा की ये गाउन टाइप मेटेलिक शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती है जो आपको ग्लेमरस लुक देगी।
ऑफिशियली इवेंट के लिए बेस्ट मेटेलिक पेंटसूट
मेटेलिक फैब्रिक का ट्रेंड खूब है जिसे आप पार्टीवियर में ट्राई कर सकती है। कॉकटेल पार्टी या ऑफिशियली इवेंट में आप दिशा पाटनी का यह व्हाइट मेटेलिक पेंटसूट ट्राई कर सकती है जो आपको गॉर्जियस लुक देगा। इसके साथ मैचिंग हील और एक्सेसरीज भी ऐसी ही ट्राई करें तो ज्यादा ग्रेस मिलेगी।
कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट दिशा का ऑफ शोल्डर टॉप
जींस के साथ ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव्स वाला टॉप ट्राई करें जो आपको सेक्सी लुक देगा। इसे आप फ्रेंड्स के साथ डिनर डेट पर भी पहन सकती है।
वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट दिशा का गोल्डन गाउन
गोल्डन कलर की अपनी ग्रेस होती है जो हर फंक्शन में ग्लेमरस लुक देता है। अगर आप अपनी कजिन या फिर फ्रेंड की मैरिज में जाने के लिए आउटफिट्स सिलेक्ट कर रही तो दिशा का यह गाउन बेस्ट ऑप्शन होगा।
स्ट्रीट फैशन के लिए ट्राई करें दिशा का कूल लुक
अगर आप फ्रेंड्स के साथ मूवी या डिनर पर जा रही तो दिशा का यह लुक ट्राई कर सकती है जो आपको कूल लुक देगा।
फैमिली फंक्शन में ट्राई करें दिशा का पैस्टल लहंगा
वेडिंग सीजन के लिए दिशा का यह पैस्टल लहंगा परफेक्ट आइडिया है जो आपको गर्लिश लुक देगा।
डिनर डेट पर ट्राई करें दिशा का ऑफ शोल्डर जंपसूट
दिशा पाटनी की यह ऑफ शोल्डर ड्रेस भी आपको स्टनिंग दिखाएंगी जिसके साथ आप हाई हील ट्राई करें तो ज्यादा ग्रेस मिलेगी।
ट्रेडीशनल आउटफिट में ट्राई करें दिशा का सलवार सूट
दिशा वेस्टर्न में ही नहीं बल्कि ट्रेडीशनल कपड़ों में भी काफी खूबसूरत लगती है। आप भी पंजाबी सूट सलवार पहनने की शौकीन है तो दिशा के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती है।
ग्लेमरस दिखाएंगी दिशा की रफ्फल ड्रेस
रफ्फल का ट्रेंड इन दिनों खूब है जिसे आप भी ट्राई करना चाह रही होगी। दिशा की तरह रफ्फल ड्रेस ट्राई कर सकती है जो आपको प्रिटी लुक देगी।