दिल्ली में आयोजित FDCI X लैक्मे फैशन वीक 2022 का कल आखिरी दिन था, जिसमें कई डिजाइनर्स ने अपनी शानदार कलैक्शन पेश की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस दौरान Mynah के Reynu Tandon + Nikhita की शोस्टॉपर बनीं। उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रैस पहनी हुई थी, जिसपर मल्टीकलर प्रिट था।
इसके साथ उन्होंने पिंक आईज मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को कंपलीट किया। बालों में उन्होंने हाई पोनटेल बनाई हुई थी।
ओवरऑल कलैक्शन की बात करें तो रेनू टंडन + निकिता की कलैक्शन "अनवील्ड आई एम वर्थ इट" कई तरह के आउटफिट्स का मिश्रण।
इस कलेक्शन में रिसॉर्ट वियर सिल्हूट जैसे शर्ट ड्रेस, कफ्तान से लेकर ग्लैमर्स कट-आउट ड्रेस और डिनर गाउन तक शामिल है।
उन्होंने मेन्सवियर पर भी काफी फोकस किया।