29 MARSATURDAY2025 4:31:48 AM
Photo Gallery

LFW 2022 Day 5: उर्वशी रौतेला ने बिखेरा रैंप पर जादू, ब्लैक ड्रैस और न्यूड मेकअप से जीता दिल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Mar, 2022 12:15 PM
  • दिल्ली में आयोजित FDCI X लैक्मे फैशन वीक 2022 का कल आखिरी दिन था, जिसमें कई डिजाइनर्स ने अपनी शानदार कलैक्शन पेश की।
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस दौरान Mynah के Reynu Tandon + Nikhita की शोस्टॉपर बनीं। उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रैस पहनी हुई थी, जिसपर मल्टीकलर प्रिट था।
  • इसके साथ उन्होंने पिंक आईज मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को कंपलीट किया। बालों में उन्होंने हाई पोनटेल बनाई हुई थी।
  • ओवरऑल कलैक्शन की बात करें तो रेनू टंडन + निकिता की कलैक्शन
  • इस कलेक्शन में रिसॉर्ट वियर सिल्हूट जैसे शर्ट ड्रेस, कफ्तान से लेकर ग्लैमर्स कट-आउट ड्रेस और डिनर गाउन तक शामिल है।
  • उन्होंने मेन्सवियर पर भी काफी फोकस किया।
दिल्ली में आयोजित FDCI X लैक्मे फैशन वीक 2022 का कल आखिरी दिन था, जिसमें कई डिजाइनर्स ने अपनी शानदार कलैक्शन पेश की।

Related Gallery