15 APRTUESDAY2025 8:30:02 PM
Photo Gallery

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का लाल साड़ी में एलेगेंट लुक

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 26 Mar, 2025 12:56 PM
  • माधुरी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां वह लाल साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं।
  • हसीना का देसी ग्लैमर दिखाता ये अंदाज इतना शानदार है कि कोई उनकी उम्र का भी अंदाजा नहीं लगा सकता।
  • माधुरी यहां रॉ मैंगो लेबल की स्टनिंग रेड साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जिसे खुले पल्लू के साथ ड्रैप करके उन्होंने एलिगेंस के साथ क्लास दिखाई।
  • हसीना की सिल्क साड़ी को ज्यादा किसी हैवी वर्क या पैटर्न से नहीं सजाया गया है। इसके बॉर्डर को सुनहरा रखा, तो साड़ी पर पत्तियों वाला डिजाइन है।
  • साथ उन्होंने गोल नेकलाइन वाला मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना। जिस पर सुनहरी बूटियां हैं और बैक पर डोरियों वाला डिजाइन देकर नेक को डीप रखा है।
माधुरी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां वह लाल साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं।

Related Gallery