महिलाओं के वार्डरोब में भले ही कितनी भी वेस्टर्न ड्रेसेस हों, लेकिन जब बात किसी फैमिली फंक्शन या फिर गेट-टू-गेदर की हो तो उस समय महिलाएं अधिकतर इंडियन वियर पहनना काफी पसंद करती हैं।
आमना ने नारंगी रंग का सुंदर सूट पहना है, जो उन पर बहुत खूब जच रहा है।
बालों में लगाया सफेद गजरा उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।
हर स्टेप पर वो एक राजकुमारी जैसी लग रही हैं, सादगी में शाही अंदाज़।
यह लुक सिंपल होते हुए भी बहुत ग्रेसफुल और ट्रेडिशनल है।
हाथों पर लगी चाँद जैसी मेहंदी बहुत नाज़ुक और प्यारी लग रही है।
उन्होंने एलिगेंट ज्वेलरी पहन रखी है, जो उनके लुक को और रॉयल बना रही है। कैमरे के सामने उनका हर पोज़ इस लुक को और भी खास बना देता है।