15 JANWEDNESDAY2025 6:11:19 PM
Photo Gallery

Rose Day को बनाएं इन Special Gifts के साथ खास

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 07 Feb, 2024 06:42 PM
  • अपने पार्टनर को गुलाब की पंखुड़ियों से बनी ब्रेसलेट, इयररिंग या पेंडेंट गिफ्ट करें।
  • रोज डे को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए गुलाब के साथ हाथों से लिखी चिट्ठी दे सकते हैं।
  • ग्रीटिंग कार्ड की रिवाज तो सालों से चला आ रहा है और कई मौकों पर खास संदेश के साथ लोग इसे अपने करीबियों को देते हैं।
  • गुलाब से बनी खास डिशेज जैसे गुलाब की फिरनी, गुलाब की काजू बर्फी और गुलाब और केसर चावल जैसी चीजें बनाकर सरप्राइज कर सकते हैं।
  • महिलाओं को वैसे भी पार्लर जाकर स्पा का मजा लेना पसंद है तो आप अपने पार्टनर को स्पा डेट पर लेकर जाकर सरप्राइज कर सकते हैं।
अपने पार्टनर को गुलाब की पंखुड़ियों से बनी ब्रेसलेट, इयररिंग या पेंडेंट गिफ्ट करें।

Related Gallery