अमीषा पटेल, इन दिनों अपनी मूवी गदर-2 के लिए लाइमलाइट में हैं। अमीषा पटेल का काम तो लोगों को पसंद आया है। वहीं उनका देसी लुक भी फैंस का दिल जीत रहा है। अमीषा पटेल अपनी फिल्म और फिल्म प्रमोशंस के दौरान सकीना की गेटअप में ही नजर आईं। उन्हें ज्यादातर हैवी शरारा सूट में ही देखा गया। गदर की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी वह शरारा सूट में ही नजर आई। चलिए उनके बेस्ट शरारा सूट्स पर एक नजर डालते हैं।
1. गदर की स्क्रीनिंग के दौरान अमीषा स्किन गोल्डन शरारा सूट में नजर आई । अमीषा का सूट काफी हैवी वर्क था और इसके साथ सकीना ने ज्यूलरी भी काफी हैवी पहनी थी लेकिन लोगों को अमीषा का पासा स्टाइल ज्यादा पसंद आया।
2. दिल्ली प्रमोशन के दौरान अमीषा, यैलो और आरेंज कलर के शरारा सूट में नजर आई थी। मैचिंग बैंगल्स और नेकपीस में अमीषा खूबसूरत लग रही थी।
3. इससे पहले गदर के ट्रेलर लॉन्च में अमीषा रैड कलर के शरारा सूट में दिखीं थीं। उस वक्त भी उन्होंने हैवी वर्क सूट ही पहना था। इस लुक को भी पसंद किया गया था।
4. गदर के लिए जयपुर पहुंची, अमिषा ने ब्लैक कलर का शरारा सूट पहना था जिस पर गोल्डन वर्क था।
5. अहमदाबाद प्रमोशन के दौरान अमीषा ने अनारकली सूट पहना। अनारकली सूट मे भी अमीषा काफी प्यारी लग रही थी।
6. अमीषा ने वाघा बॉर्डर पर भी सनी के साथ प्रमोशन करने पहुंची थी। अमीषा ने स्काई ब्लू कलर का शरार सूट पहना था। सकीना का ये लुक भी फैंस को बहुत पसंद आया था।