22 NOVFRIDAY2024 6:24:45 AM
Nari

दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में फिर लटके ताले, अब होगा सिर्फ  Work From Home

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jan, 2022 04:36 PM
दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में फिर लटके ताले, अब होगा सिर्फ  Work From Home

बेकाबू हो रहे कोरोना को रोकने के लिए एक बार फिर दिल्ली दफ्तरों  में ताले लगने शुरु हो गए हैं। कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी  के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद करने का आदेश दे दिया है। इस आदेश के बाद सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम  करेंगे। अभी तक प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ चल रहे थे, जबकि 50 फीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था।

PunjabKesari
ये है नई Guidlines

-जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिस बंद 

-सिर्फ Exempted Category/Essential Services के प्राइवेट दफ्तरों को मिलेगी छूट

-निजी कार्यालयों को 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति 

-सभी नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कॉरपोरेशन को मिलेगी छूट 

-सभी रेस्टोरेंट्स और बार  रहेंगे बंद

-सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी की रहेगी सुविधा

-रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं लोग 

PunjabKesari
रेस्तरां और बार रहेंगे बंद

आदेश में कहा गया कि छूट प्राप्त श्रेणी के तहत आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे। रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं। 


निजी कार्यालयों को मिलेगी छूट

छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले निजी कार्यालयों को 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी।  इस श्रेणी में बैंक, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियां, बीमा और मेडिक्लेम, फार्मा कंपनियां, अधिवक्ताओं के कार्यालय, कूरियर सेवाएं, गैर बैंकिंग वित्तीय निगम, सुरक्षा सेवाएं, मीडिया, पेट्रोल पंप और तेल एवं गैस खुदरा और भंडारण इकाइयां शामिल हैं।

PunjabKesari
दिल्ली में  ‘येलो अलर्ट’ लागू 

डीडीएमए ने दिल्ली में संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहने के बाद 28 दिसंबर को ‘येलो अलर्ट’ लागू किया था, जिसके तहत निजी कार्यालयों को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति थी। शहर के सरकारी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं।
 

Related News