23 DECMONDAY2024 2:56:59 AM
Nari

Unique Fashion: व्हाइट जंपसूट पर बनारसी स्कार्फ से दिया अपने लुक को इंडियन टच

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Feb, 2020 03:41 PM
Unique Fashion: व्हाइट जंपसूट पर बनारसी स्कार्फ से दिया अपने लुक को इंडियन टच

जैसा की आप सबको पता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भारत में प्रवेश कर चुके है। हर कोई बस उनकी ही चर्चा में लगा हुआ है। लेकिन ट्रंप के साथ-साथ उनकी बीवी यानी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की बातें भी काफी ज्यादा हो रही है। फैशन इंडस्ट्री में उनके स्टाइल की चर्चा ही देखने को मिल रही है। 

PunjabKesari

दरअसल, मेलानिया ने व्हाइट जंपसूट के साथ ग्रीन बनारसी स्कार्फ वियर किया था। उनका यह लुक इंस्टाग्राम के हिसाब से Herve Pierre Creative Director ने किया था। उनके इस पेज ने खुद इसका ओरिजनल डिज़ाइन शेयर भी किया था। आइए आपको मेलानिया ट्रंप की इस ड्रेस की एक खास झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News