23 NOVSATURDAY2024 2:49:25 AM
Nari

Vastu Tips: कहीं आप तो नहीं रखते सोते समय सिर के पास ये चीज?

  • Edited By neetu,
  • Updated: 27 Dec, 2021 10:45 AM
Vastu Tips: कहीं आप तो नहीं रखते सोते समय सिर के पास ये चीज?

वास्तु अनुसार, हमारी आसपास की हर चीज का हमपर गहरा प्रभाव पड़ता है। वहीं कुछ लोग सोने से पहले सिरहाने के पास कुछ चीजें रख लेते हैं। मगर ये चीजें हम पर अपना सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालती है। इसके कारण जीवन में कई तरह मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं सिर के पास किन चीजों को रखकर सोने से बचना चाहिए...

पढ़ाई संबंधी चीजें

कई लोगों को सोने से पहले पढ़ना अच्छा लगता है। ऐसे में वे कई बार तकिए के नीचे ही बुक, अखबार, मैगजीन आदि रखकर सो जाते हैं। मगर ऐसा करने की गलती नहीं करनी चाहिए। वास्तु अनुसार, ऐसा करने से विद्या का अपमान होता है। इसके साथ ही व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक सकता है।

PunjabKesari
pc: The Indian Express

जूते-चप्पल

वास्तु अनुसार, सिर के पास व बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसके कारण सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।

पर्स या बटुआ

अक्सर लोग सिरहाने के पास पर्स या बटुआ रखकर सोते हैं। वास्तु अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति हर समय पैसों को लेकर चिंतित रहता है। इससे मानसिक तनाव भी हो सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए सोने से पहले पर्स या बटुए को अलमारी या किसी अन्य सुरक्षित जगह पर रख दें।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

अगर आपको सोते समय सिरहाने के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि रखते हैं तो अपनी इस आदत को जल्द ही सुधार लें। इससे नींद पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु अनुसार, ऐसा करने से मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है।

PunjabKesari

pc: freepik

घड़ी

वास्तु अनुसार, घड़ी सकारात्मक और नकारात्मक दोनों एनर्जी को खिंचती है। ऐसे में ये कई बार खराब समाचार का कारण भी बन सकती है। ऐसे में इसे सिरहाने के पास रखकर सोने की गलती ना करें।

खाने की कोई चीज

रात को सिरहाने के पास कोई भी खाने की चीज रखकर ना सोएं। माना जाता है इससे मां अन्नपूर्णा की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

 

Related News