22 DECSUNDAY2024 7:43:28 PM
Nari

स्ट्रोक के रोगी को अपंगता से बचा सकता है सही समय पर मिला इलाज

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 22 Jan, 2020 10:40 AM
स्ट्रोक के रोगी को अपंगता से बचा सकता है सही समय पर मिला इलाज

स्ट्रोक यानि की ब्रेन अटैक तब होता है जब मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने वाली ब्लड वैसल्स ( रक्त वाहिकाएं)  ब्लॉक हो जाती हैं या फिर फट जाती हैं। इन ब्लड वैसल्स के ब्लॉक हो जाने या फट जाने से ब्रेन टिश्यू में ऑक्सीजन एवं रक्त नहीं पहुंच पाता जिससे दिमाग की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। व्यक्ति का पूरा शरीर दिमाग के इशारे पर ही चलता है और अगर दिमाग पर ही आघात लगे तो शरीर काम नहीं कर पाता इसलिए स्ट्रोक होते ही रोगी को तुरंत ऐसे अस्पताल ले जाया जाना चाहिए जहां इलाज की हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। 

विशेषज्ञों के अनुसार स्ट्रोक दुनिया भर में मौत और विकलांगता के मुख्य कारणों में से सबसे बड़ा कारण है तथा विश्व में हर साल लगभग 1.5 करोड़ लोग स्ट्रोक का शिकार होते हैं और इनमें से भारत में लगभग 18 से 20 लाख मामले सामने आते है। सर्दियों में स्ट्रोक के मामले इसलिए ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि एक तो ठंड में रक्त वाहिकाएं सिकुड जाती हैं जिससे वैसे ही रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और दूसरा व्यक्ति की जीवनशैली ठंड के कारण सुस्त हो जाती है। विशेषज्ञ बताते है कि वैसे तो स्ट्रोक किसी को भी हो सकता है लेकिन 50से 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को खतरा ज्यादा होता है। लोग आजकल चाहे कुछ बीमारियों को लेकर जागरुक हैं लेकिन फिर भी स्ट्रोक के लक्षणों व समय पर इलाज के महत्व बारे जागरुकता की बहुत जरुरत है। 

 

PunjabKesari

 

स्ट्रोक के मुख्य कारण 

हाई ब्लड प्रेशर
हाई कोलैस्ट्रॉल
शूगर
तनाव
मोटापा
धूम्रपान और शराब का सेवन 

PunjabKesari

स्ट्रोक के मुख्य लक्षण

शरीर की एक साइड कमजोर होना
बोलने या समझने में अचानक मुश्किल होना 
अचानक तेज या असाधारण सिरदर्द
अचानक संतुलन खो देना या ठीक से चल न पाना 
अचनाक दिखना बंद हो जाना 
एक या दोनों आंखों से धुंधला दिखाई देना 
चक्कर आना 

महत्वपूर्ण होते हैं पहले साढ़े 4 घंटे

डॉ. संदीप गोयल के अनुसार  लेटैस्ट मेडीकल एडवांसमैंट तथा रिसर्च अध्ययनों में देखा गया है कि स्ट्रोक के रोगी को अगर साढ़े 4 घंटे के भीतर विशेष इंजैक्शन देकर इलाज शुरु किया जाए तो अधरंग को काफी हद तक रोका जा सकता है। स्ट्रोक के रोगी को अपंगता से बचाने के लिए सही समय पर सही अस्पताल में सही इलाज बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News