25 APRTHURSDAY2024 10:09:25 AM
Nari

श्वेता तिवारी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, कर्मचारी बोला- पैसे मांगो तो ब्लॉक कर देती है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Oct, 2020 05:51 PM
श्वेता तिवारी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, कर्मचारी बोला- पैसे मांगो तो ब्लॉक कर देती है

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह अपने शो में बिजी हैं। वहीं हाल ही में श्वेता के एक कर्मचारी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 

PunjabKesari

दरअसल श्वेता के एक्टिंग स्कूल में बतौर टीचर काम कर चुके राजेश पाण्डेय की मानें तो श्वेता ने उनके तकरीबन 52 हजार रूपए नहीं लौटाए है। वह पिछले 2 साल से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रही हैं। वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राजेश ने बताया ,' वो पिछले 5 सालों से श्वेता के एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सिखाते रहे थे। साल 2012 से उनकी अकेडमी से जुड़े थे, जहां तकरीबन 10-15 बच्चों को नियमित तौर से एक्टिंग सीखाते थे। लेकिन फिर दुर्भाग्यवश 2 साल पहले श्वेता को एक्टिंग स्कूल बंद करना पड़ा था क्योंकि वहां बच्चे नहीं आते थे। लेकिन श्वेता ने उन्हें यह विश्वास दिलवाया है कि वह उनके पैसे जरूर लौटाएंगी। लेकिन दो साल बीत गए हैं, ना ही उन्होंने उनकी बची सैलरी दी और ना ही इनकम टैक्स के नाम पर काटे हुए पैसे दे रही हैं।'

 मैं आर्थिक रूप से बिलकुल खाली हो गया हूं 

बातचीत में राजेश आगे कहते हैं ,' आज जब कोरोना में सब लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं उधर श्वेता  मेरे पैसे वापिस नहीं कर रही हैं। जिनमें 1 महीने की सैलरी 40000 है। इतना ही नहीं राजेश ने आगे कहा कि हद तो तब हो गई जब उन्होंने सैलरी का 10%टैक्स के नाम पर काटा लेकिन उन्होंने उसे भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा नहीं करवाया। इधर 6-7 महीनों से सारे स्कूल बंद हैं। मैं आर्थिक रूप से बिलकुल खाली हो गया हूं।'

PunjabKesari

वो न ही रिप्लाई करती हैं न ही...

राजेश की मानें तो उन्होंने श्वेता को बहुत बार कहा कि वह उसके पैसे लौटा दें लेकिन वह कुछ भी रिप्लाई नहीं करती हैं। न ही वह मेरा फोन उठाती हैं। कईं बार तो उन्होंने मुझे ब्लॉक भी कर दिया। मैं तो अब अपने घर का भी रेंट नहीं दे पा रहा हूं।'

मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन...

PunjabKesari

राजेश ने आगे कहा वो एक स्त्री हैं वह उनका सम्मान करते हैं लेकिन उनका ये रवैया माफी के लायक नहीं है। ऐसे समय में जब पैसे किसी के पास नहीं हैं, मैं कहां जाऊं और किससे मदद मांगू।'

Related News