22 DECSUNDAY2024 10:12:09 PM
Nari

Shahnaaz Husain: मानसून में ऐसे करें खुद को स्टाइल, दिखेगी बेहद खूबसूरत

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 Jul, 2022 01:08 PM
Shahnaaz Husain: मानसून में ऐसे करें खुद को स्टाइल, दिखेगी बेहद खूबसूरत

मानसून का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में कपड़ों पर खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि क्या पता की कब बारिश की बूँदें आपको भिगो दें । इससे आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए  जिसमें आप पूरी तरह सहज  के साथ-साथ फैशनेबल दिखें, लेकिन स्टाइल के चक्कर में आपको शर्मिंदगी न झेलनी पड़े । अक्सर महिलाएं ऐसे कपड़े पहन लेती हैं जिसके कारण वह दिन भर परेशान रहती हैं। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि किस मौसम में कैसे कपड़े पहनने चाहिए। फैशन ट्रेंड कुछ भी हो लेकिन गर्म और आद्रता भरे मौसम में साधारण ड्रैस पहनना सबसे उचित रहता है। ढीले और हल्के कपड़े बरसात के लिए सबसे ज्यादा आरामदेह  होते हैं। 

PunjabKesari

टाइट कपड़े न पहनें

बरसात के मौसम के दौरान  चूड़ीदार जैसे तंग और टाइट फिटिंग के कपड़े पहनने से परहेज करें, क्योंकि यह तेज गर्मी में पसीने से तुरन्त पारदर्शी हो जाते हैं और आपको ठंड लगने का खतरा भी हो सकता है। गर्मियों में स्कर्ट पहनें। इसमें आपको कम गर्मी लगेगी। साधारण  लाइनों वाले  सूती  कपड़े पहनें।  झालर  और लहराने वाले कपड़ों को अपनी वॉर्डरोब में शामिल न करें। क्योंकि मानसून के दौरान आपका सहज महसूस  करना जरूरी है।  रोजाना कपड़े बदलना बेहद जरूरी है। खासतौर पर उमस के मौसम में आपको दिन में कम से कम दो बार कपड़े बदलने चाहिए। इससे शरीर  से बदबू कम आती है। सही रंग चुनना भी बेहद जरूरी है। जैसे जिस दिन बारिश हो रही हो,  तो आपको  चमकीले, चटक रंग  के कपड़े पहनने चाहिए, क्योंकि बारिश के मौसम में यह रंग ज्यादा पसंद किए जाते हैं,  क्योंकि रंगीन अंदाज सबको पसन्द आता है । बरसात में सफेद या हलके रंग के कपड़ों पर कीचड़ और गंदे पानी के धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।

PunjabKesari

नायलॉन के कपड़े 

भीगते मौसम में नायलॉन के कपड़े बेहतर होते हैं, क्योंकि नायलॉन पानी को टिकने नहीं देता। नायलॉन बहुत जल्दी सूख जाता है इसलिए यह बरसात में काफी उपयोगी साबित होगा, लेकिन यह एकदम फिट या टाइट नहीं होना चाहिए। 

PunjabKesari

जीन्स न पहनें 

ब्लू जीन्स का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है, लेकिन इस मौसम में आपको जीन्स पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि जीन्स अगर भीग जाए तो फिर सूखने में लम्बा समय लेती है और ऐसे में आपको स्किन एलर्जी  भी हो सकती है । बारिश  के मौसम में ज्यादा लंबे कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि वह नीचे से गीले हो सकते हैं। आप चाहें तो एक ही रंग  के दो शेड्स को भी आजमा सकती हैं  जैसे  नीला, गुलाबी या हरा रंग।

PunjabKesari

सिंथेटिक के कपड़े न पहनें 

सिंथेटिक के  कपड़े बिल्कुल न पहनें  क्योंकि यह पसीने को सोखते नहीं है। सूती कपड़े गर्मी के मौसम के लिए  सबसे अनुकूल होते  है। हल्के नीले,  गुलाबी या हल्के हरे रंग के छोटे चेक में डेनिम स्कर्ट या जींस के साथ कुर्ती और टॉप पहनें । मानसून के मौसम में आपको सूती के कपड़े से बने अंडरवियर पहनने चाहिए। क्योंकि सूती कपड़ा हवादार होता है और पसीने को भी सोख लेता है। हालांकि आप कुछ भी पहन सकती हैं। लेकिन परंपरागत  और पाश्चात्य पौशाक  ट्राई करें या फिर दोनों का मिश्रण  प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेसिक कपड़े चाहिए होंगे। जैसे पैंट की कुछ जोड़ी, जींस या स्कर्ट। आप इनके साथ अलग तरीके  की  टॉप पहन सकती हैं। इससे आपका लुक अलग लगेगा।  परंपरागत अहसास  के लिए जींस या स्कर्ट के साथ राजस्थानी टाई एंड डाई टॉप पहनें।    

PunjabKesari


 लेखिका अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य बिषेषज्ञ हैं और हर्बल ब्यूटी क्वीन के रूप में लोकप्रिय है। 

Related News