जहां 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज हो चुका है वहीं भारत की बेटियों ने खेलों में अपना दम दिखाना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में भारतीय महिला वेट लिफ्टर में मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीत भारत को गौरवंतित किया तो वहीं अब भारतीय रेसलर प्रिया मलिक ने इंटरनेशनल लेवल भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। बतां दें कि प्रिया मलिक द्वारा 73 kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है।
कौन है प्रिया मलिक
प्रिया मलिक हरियाणा के जींद जिले की निवाली हैं. उन्होंने चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की स्टूडेंट हैं। प्रिया के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके हैं।
कोच अंशु की बदौलत टोक्यो ओलंपिक में पहुंची
प्रिया मलिक की कामयाबी में उनके कोच अंशु मलिक का काफी बड़ा हाथ है। प्रिया ने साल 2020 में हुए नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड जीता था। इसके अलावा पिछले साल पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता। उनका सपना है कि वो एक दिन ओलंपिक में भारत को रिप्रजेंट करें।
प्रिया मलिक की उपलब्धि
-साल 2019 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता था।
- साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में गोल्ड मेडल जीता है।
- साल 2020 में ही पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।