23 DECMONDAY2024 6:41:56 AM
Nari

नेहा का ब्राइडल लुक लोगों को नहीं आया पसंद, कोई बोला- एक दम बकवास तो किसी ने कहा बोरिंग

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Oct, 2020 11:16 AM
नेहा का ब्राइडल लुक लोगों को नहीं आया पसंद, कोई बोला- एक दम बकवास तो किसी ने कहा बोरिंग

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। नेहा की वेडिंग की हर रस्म की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस को नेहा की शादी की हर रस्म की लुक पसंद आ रही है।

गुरुद्वारे में शादी की रस्में पूरी करने के बाद नेहा और रोहन अपनी नाइट वेडिंग के लिए एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्लयू मैरियट में पहुंचे। इस दौरान नेहा लाल रंग के लहंगे में नजर आई। नेहा की इस लुक को एक तरफ जहां फैंस पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ ने मैडम को इस आउटफिट के लिए जमकर ट्रोल भी किया। 

लोगों ने कर दिया नेहा को ट्रोल 

नेहा की इस लुक पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,' बिल्कुल भी दुल्हन नहीं लग रही...सॉरी डियर'

PunjabKesari

एक ने कहा ,' ये सेलिब्रिटी डेली देखो तो अच्छे लगते हैं जब कोई मैरिज हो तब क्यों इतने बेकार दिखते हैं। इनके तो ससुराल वाले भी होगें फिर भी हाई नेक ड्रेस पहना है वो भी शादी में। यहां कुछ तो ढंग का पहन लेती मैडम।'

PunjabKesari

वहीं एक ने लिखा ,' ब्राइड में अच्छी नहीं लग रही। इतना पैसा है कोई हाई नेक का नेकलेस पहनती। मेकअप एक दम बकवास, आई एम सॉरी लेकिन अच्छी नहीं लग रही।'

PunjabKesari

एक ने कहा,' मुझे इसकी लुक नहीं पसंद आई। ब्राइड्स के पास और भी ऑपशन्स होते हैं।'

PunjabKesari

तो वहीं एक  ने लिखा ,' इससे ज्यादा प्यारी तो अपने शोज में लगती है। अजीब सा ड्रेस पहना है दुल्हन वाली कोई बात नहीं है इसमें ।'

PunjabKesari

एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा ,' पीपल वाली चुड़ैल लग रही है।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

नेहा और रोहन पर निशाना साधते हुए एक ने लिखा ,' लुक को मारो गोली,  मेकअप छोड़ो। सच्चाई तो यह है कि बच्चे से शादी कर ली और बच्ची की जीएफ थी उससे भी ब्रेकअप करवा  दिया। '

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अब भईं चाहे लोगों ने नेहा को ट्रोल किया हो लेकिन फैंस नेहा की इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related News