पेरेंटिंग: हर किसी औरत की चाह होती है कि उसे मां बनने का सुख एक बार जरूर प्राप्त हो। जब उसे यह अवसर मिलता है तो यह उसके लिए बहुत ही खुशी का पल होता है। जब वह प्रैग्नेंट होती है तो उसके दिल में अापने आने वाले बच्चे के लिए बहुत सारे अरमान और दमनाएं होती है। वैसे तो हर मां के लिए उसका बच्चा सुंदर ही होता है लेकिन फिर भी वह अपने मन में इच्छा रखती है कि उसका होने वाला बेबी सबसे सुंदर और क्यूट हो। अगर आप भी अपने बच्चे को लेकर ऐसी ही कुछ खुवाहिश रखती है तो इन टिप्स को अपनाएं।
1.अगर आप प्रैग्नेंट हो तो सर्दियों में केसर-बादाम वाला दूध पीने से बच्चा कोमल और गुलाबी होता है।
2. इसके लिए सौंफ और तिल को अलग-अलग सेंक कर मिलाकर रख लें। अब इस मिश्रण को रोजाना दिन में 3-4 बार माउथ फ्रैशनर की तरह खाएं।
3. कच्चे नारियल की छोटी-छोटी गिरीयां मिश्री के साथ खाने से आपका होने वाला बेबी सुंदर और क्यूट होगा।
4. बच्चे के रक्त को शुद्ध करने के लिए प्रैग्नेंसी के समय काले और ताजे अंगूरों का एक गिलास रस रोजाना पीएं।
5. इसके अलावा गाजर का जूस रोजाना पीने से होने वाला बेबी क्यूट और सुंदर होता हैं।
6. सर्दियों में संतरों का सेवन करने से भी बच्चे के रंग में निखार आता है।
7. चकूंदर का जूस पीने से रक्त की शुद्धी होती है और इसी के साथ मां- बच्चे दोनों का रंग निखरता है।