22 DECSUNDAY2024 9:53:10 PM
Nari

Fashion Trend! ईयररिंग्स लवर्स ट्राई करें एक्ट्रेस के लेटेस्ट झूमका डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 17 Oct, 2020 02:23 PM
Fashion Trend! ईयररिंग्स लवर्स ट्राई करें एक्ट्रेस के लेटेस्ट झूमका डिजाइन्स

फेस्टिव सीजन चल रहा है, ऐसे में लड़कियां ज्यादातर ट्रेडीशनल ड्रेसेज पहनना पसंद करती हैं, इस तरह की इंडियन ड्रेसेज के साथ वैसे ज्वैलरी तो सारी सूट कर जाती हैं लेकिन ईयररिंग्स में झूमका ट्राई किया जाए तो परफेक्ट इंडियन लुक मिलती हैं। बात झूमका ईयररिंग्स की करें तो बॉलीवुड में कई झूमका लवर एक्ट्रेस हैं जो ऐसे खास मौके पर अक्सर इस तरह के ईयररिंग्स में नजर आती हैं। इन एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा शुमार दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर जैसी कई एक्ट्रेस हैं, अगर आप इनके इंस्टाग्राम पर नजर डालेंगे तो झूमका ईयररिंग्स की कई वैरायिटीज आपको मिल जाएगी.. ओवरसाइज्ड से लेकर स्मॉल साइज में...उन्हीं की झूमका कलेक्शन से आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट पीसेज दिखाएंगे जो आपको भी खूब पसंद आएगे। 

PunjabKesari

श्रद्धा कपूर के गोल्डन टेंपल झूमका ईयररिंग्स किसी भी ट्रेडीशनल वेडिंग या फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

सारा अली खान के ये एमरल्ड स्टोन झूमका भी बेस्ट ऑप्शन हैं जिसे ट्रेडीशनल ड्रेसेज के साथ कैरी किया जा सकता है। 

PunjabKesari

अगर आप मॉडर्न स्टाइल में डायमंड झूमका ट्राई करना चाहती हैं तो तारा के इन ईयररिंग्स पर नजर डाल सकती हैं। 

PunjabKesari

आलिया भट्ट की तरह मीनाकारी वर्क झूमका भी ट्राई करें जोकि इन दिनों ट्रेंड में भी हैं। खास बात है कि ये झूमके आपको किसी भी कलर में मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

टीवी एक्ट्रेस नायरा की तरह भी आप ओवरसाइज्ड झूमका पहन सकती हैं जो छोटे फैस को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari

काजल अग्रवाल की तरह भी आप सिंपल सौबर झूमका पहने जोकि कैजुअली लुक के लिए भी बेस्ट है। 

PunjabKesari

अनिता की तरह आप ओवरसाइज्ड झूमकों की शौकीन है तो इस तरह का डिजाइन पहनकर देंखे।

PunjabKesari

सोनम की तरह सिल्वर झूमका में फ्रिंज स्टाइल ट्राई करें। 

PunjabKesari
 

Related News