09 DECTUESDAY2025 12:45:05 AM
Nari

बेहद आलिशान घर में रहते हैं Varun Dhawan, स्विमिंग पूल से लेकर एंटरेंस सब है स्टाइलिश

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Nov, 2025 05:42 PM
बेहद आलिशान घर में रहते हैं Varun Dhawan, स्विमिंग पूल से लेकर एंटरेंस सब है स्टाइलिश

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन कई सारी हिट फिल्मों में दिख चुके हैं। फैंस उन्हें बतौर एक्टर बेहद पसंद करते हैं। सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि फैंस वरुण का लग्जरी लाइफस्टाइल जानने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं। आज वरुण अपना जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में आपको उनके इस खास दिन पर एक्टर के घर की सैर करवाते हैं। 

वरुण धवन मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें उनका यह घर काफी बड़ा है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। 

PunjabKesari

अक्सर एक्टर सोशल मीडिया पर अपने आशियाने की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनके घर में लगा फर्नीचर काफी मॉर्डन है। घर की एंटरेंस भी काफी स्टाइल है और मेन डॉर पर पौधे भी लगाए हुए हैं। 

PunjabKesari

वरुण के घर में एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है जहां वह अक्सर पोज देते तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

PunjabKesari

अपने घर के फर्नीचर पर उन्होंने कई सारे शोपीस आइटम्स सजाई हुई हैं जो घर को डिफ्रेंट लुक देती है।

PunjabKesari

रुम का डेकोर भी काफी अलग है जिसकी झलक तस्वीरों में साफ नजर आती है। 

PunjabKesari

लिविंग रुम भी एक्टर का काफी स्टाइलिश है। जहां पर उन्होंने हाईबैक सोफे रखे हुए हैं। 

PunjabKesari

वरुण धवन का रुम भी काफी अच्छी वाइब्स देता है। रुम में ग्रे कलर का डेकोर हुआ है जो एक डिफ्रेंट लुक क्रिएट करता है।

PunjabKesari

घर की बालकनी में कई सारे पौधे भी लगे हैं जिससे उनके घर को और भी अच्छा डेकोर लुक मिलता है।  

PunjabKesari

Related News