22 DECSUNDAY2024 11:28:53 PM
Nari

आईएएस महिला ने संभाली पुणे की स्थिति, कोरोना के 1,890 मरीजों की हालत हुई ठीक

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 06 May, 2020 02:11 PM
आईएएस महिला ने संभाली पुणे की स्थिति, कोरोना के 1,890 मरीजों की हालत हुई ठीक

कोरोना की जंग जीतना काम नहीं है। लेकिन 2008 बैच की भारतीय महिला आईएएस रूबल अग्रवाल ने तो अपने कंट्रोल से पुणे की हालत ही ठीक करदी है। उन्होंने स्वयं नगर की रक्षा करने का जिम्मा उठाया। उनके आने से कोरोना के 1,890 मरीजों की हालत में सुधार आया है। आपको बतादें कि वह 'पुणे स्मार्ट सिटी डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड' की मैन अफसर भी है। 

PunjabKesari

क्या करती है इनकी कंपनी ?
-शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों, कोरोना से होने वाली मौत और इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पर नजर रखता है। 
-जानकारी रखने से इनके पास स्टैट्स होते है जो मरीजों को ठीक करने के लिए रणनीति साबित हो सकती है। 
-मई तक बुरे हालत थे पुणे के मगर अब 1,890 लोग ठीक हो गए हैं।
-वहीं पुणे में कोरोना के मरीज 2 हजार से ज्यादा है। 

PunjabKesari

क्या कहना है रूबल अग्रवाल का ?
उनका कहना है कि 'पुणे नगरपालिका के 15,000 कर्मचारी आगे आकर काम कर रहे हैं, पुणे की मेडिकल सेवाओं, इंजीनियर्स और क्लर्क के अलावा नगरपालिका के 42 विभाग अन्य सेवाएं देने के लिए लगातार काम कर रहे है।' पुणे नगरपालिका ने एक कमांड कंट्रोल वॉर रूम की स्थापना की है।उन्होंने कहा कि 'इस कमरे का मुख्य तौर पर इस्तेमाल उन इलाकों की निगरानी करने के लिए किया जाता है जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ' 

PunjabKesari


कितनी मेहनत करते है रूबल की टीम ?
-उनकी टीम उनक इलाकों पर ही ज्यादा काम करते है जहां कोरोना के केसेस ज्यादा है। 
-टेस्टिंग और सर्वे वो लोग करते रहते है। 
-रूबल और उनकी टीम दिन के 14-18 घंटे काम करते है। 

PunjabKesari


सतर्कता का रखते है ख्याल 
-इसलिए अभी पुणें में कुल 17,000 कोरोना के लिए बिस्तर है।
-मास्क, दस्ताने और पीपीई किट जरूरी 


 

Related News