टीवी एक्ट्रेस हिना खान बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं लेकिन अपने स्टाइल का जादू अभी से बिखेर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना का स्टाइल किसी बॉलीवुड दीवाज से कम नहीं है। खासबात है कि यंगस्टर्स उनके ड्रेसिंग सेंस से खूब इंस्पायर्ड है। हिना का वेस्टर्न स्टाइल प्रिटी तो होता है लेकिन बोल्ड लुक भी देता है, खासकर उनका स्टाइल कॉलेज गर्ल्स को खूब पसंद आता हैं क्योंकि कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी अक्सर कूल और स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करती हैं जिनमें वो खुद को कंफर्ट भी महसूस करें और उनका अलग स्टाइल स्टेटमेंट भी बना रहे।
अगर आप भी खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस हिना खान की ड्रेेसेज से टिप्स ले सकती है। उनके वॉर्डरोब में प्लाजो पैंट, वन पीस ड्रेसेज, डिफरैंट स्टाइल टॉप्स लेकर अन्य कई स्टाइलिश ड्रेसेज हैं जो आजकल की लड़कियों की पहली पसंद होती है तो चलिए देर किस बात की है, डालते है हिना की बेस्ट ड्रेसेज पर नजर।
हिना की ना सिर्फ ड्रेसेज बल्कि उनकी शूज कलेक्शन भी काफी शानदार हैं। हिना कपड़ों के स्टाइल और लुक को ध्यान में रखकर शूज सिलेक्शन करती हैं। वो ज्यादातर वन पीस ड्रेसेज या कंफर्टेबल लुक के लिए व्हाइट स्नीकर्स पहनना पसंद करती हैं।
इसके अलावा, उनका हर ड्रेसअप के साथ अलग हेयरस्टाइल होता है जो उनपर काफी सूट भी करता है। आप चाहे तो हिना की शूज कलेक्शन व हेयरस्टाइस से काफी फैशन टिप्स ले सकती हैं जो आपको फैशन क्वीन बनाने में मदद करेंगे।
फ्लेयर्ड पेंट के साथ यूं स्ट्रेपी लूज टॉप भी कैरी कर सकती हैं।
जैसे कि इन दिनों रफ्फल ट्रेंड में है तो आप हिना की तरह कोई वन पीस रफ्फल ड्रेस के साथ लोफर कैरी कर सकती है।
फ्लेयर्ड पेंट और क्रॉप टॉप के साथ यूं पंप हील कैरी कर सकती हैं।
प्लाजो पेंट और शर्ट स्टाइल टॉप भी कॉलेज में पहनने के लिए बेस्ट ड्रेस है।
पेंसिल स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती हैं और सॉफ्ट कर्ल हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है।
हॉट पेंट के साथ प्रिंटेड स्ट्रेपी टॉप और स्नीकर्स हिना को काफी कूल लुक दे रहे है।
स्ट्राइप्ड प्रिंटेड प्लाजो के साथ नोट स्टाइल क्रॉप टॉप भी खूब जंच रहा है।
प्रिंटेड पेंट के साथ व्हाइट टी-शर्ट भी काफी सूट कर रही है।