25 APRTHURSDAY2024 8:37:08 AM
Nari

कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो हो जाए सतर्क क्योंकि नहीं मरते कोरोना के कीटाणु

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Feb, 2020 04:18 PM
कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो हो जाए सतर्क क्योंकि नहीं मरते कोरोना के कीटाणु

दुनियाभर में कोरोना वायरस  (Coronavirus ) का खौफ छाया हुआ है। चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ यह वायरस अब भारत समेत 29 देशों में पहुंच चुका है। अब तक 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस को 'कोविड-19' (COVID 19) नाम दिया है।

चौकाने वाली बात यह है कि इस वायरस के बैक्टीरिया  4 गुना ज्यादा लंबे समय तक जिंदा रह सकते हैं। आमतौर पर फ्लू के वायरस 2-3 दिनों तक जिंदा रहते हैं। वही यह सिर्फ संजीव नहीं बल्कि निर्जीव वस्तुओं को छूने से भी फैलता है।

Image result for health mask girl pic,Coronavirus

लकड़ी, गिलास, प्लास्टिक या धातु से बनी चीजों पर यह वायरस 9 दिनों तक जिंदा रह सकते हैं। वहीं 4 डिग्री या उससे कम तापमान है तो यह जानलेवा वायरस 1 महीने से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं। कोरोना के संपर्क में आने से फेफड़ों में एक तरह का फ्लूड भर जाता है और उसमें ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। किडनी खराब होने के चलते इंसान की मौत हो जाती है

इसलिए इसके लक्षणों को इग्नोर करने की गलती बिलकुल ना करें।

कोरोना वायरस के लक्षण ( Coronavirus Symptoms in hindi )

. तेज बुखार व सिरदर्द
. जुकाम, सूखी खांसी
. सांस लेने में तकलीफ
. नाक बहना
. गले में खराश 
. थकान रहे
.डायरिया जैसी समस्या

Image result for cold and flu girl pic,Coronavirus

कोरोना वायरस का किन्हें ज्यादा खतरा?

-कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को अधिक खतरा
-वहीं बूढे लोगों को इसका अधिक खतरा 

कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus Infection) कितनी देर में फैलता है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह वायरस 15 सेकेंड में फैल सकता है। हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों के साथ मिलकर यह इंफैक्शन फैलाते हैं। ऐसे हालात में हवा में सांस लेने पर भी इंफैक्शन हो सकता है। इसलिए लक्षणों को इग्नोर ना कर तुरंत चेकअप करवाएं।

Image result for health mask girl pic,Coronavirus

कोरोना वायरस से कैसे रखें खुद का बचाव ?

1. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने दुनियाभर में सलाह जारी की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग लगातार अल्कोहल से हाथ धोएं।
2. साफ सफाई का ध्यान रखें,
3. मास्क पहनने
4. बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें।
5. बाहर का खाने से बचें।
6. भीड़-भा़ड़ और घमदी जगह 

कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी किसी भी तरह का वैक्सीन उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके इलाज के लिए वैक्सीन तैयार करने की बात की जा रही है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News