17 DECTUESDAY2024 2:57:41 PM
Nari

कब नहीं पीनी चाहिए कॉफी, एक सिप भी बन सकती है 'जहर', पूरी तरह करें अवॉयड

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 Dec, 2024 12:26 PM
कब नहीं पीनी चाहिए कॉफी, एक सिप भी बन सकती है 'जहर', पूरी तरह करें अवॉयड

नारी डेस्क: कॉफी, अगर सही मात्रा में पी जाए तो यह शरीर के लिए फायदेमंद हो सकती है। कुछ शोधों के अनुसार, कॉफी लिमिट में पीने से मौत की आशंका लगभग 10 साल तक कम हो सकती है और यह मूड को भी रिफ्रेश करती है। लेकिन कॉफी के बहुत फायदे होने के बावजूद, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं में इसे अवॉयड करना चाहिए। अगर किसी को निम्नलिखित बीमारियाँ हैं, तो उन्हें कॉफी पीने से बचना चाहिए।

 स्ट्रेस और अनिद्रा (Insomnia and Stress)

कॉफी में मौजूद कैफीन हमारे तंत्रिका तंत्र को सक्रिय कर देता है, जिससे हार्टबीट तेज हो जाती है और तनाव बढ़ सकता है। अगर किसी को पहले से ही तनाव या नींद की समस्या है, तो कॉफी उनकी स्थिति को और बिगाड़ सकती है। खासतौर पर, अगर सोने से पहले कॉफी पी ली जाए, तो यह नींद में खलल डाल सकती है। इस स्थिति में कॉफी से बचना चाहिए।

PunjabKesari

 आयरन की कमी (Iron Deficiency)

अगर शरीर में आयरन की कमी है, तो कॉफी पीने से बचना चाहिए। क्योंकि कॉफी आयरन के अवशोषण में रुकावट डालती है। खासकर, खाने के साथ कॉफी पीने से यह समस्या और बढ़ सकती है। कॉफी में पाया जाने वाला टैनिन, आयरन से जुड़कर उसे शरीर द्वारा अवशोषित होने से रोक देता है। इससे आयरन की कमी हो सकती है, जो शरीर को कमजोर बना सकती है।

 प्रेगनेंसी (Pregnancy)

गर्भावस्था के दौरान, महिलाओं को ज्यादा कैफीन से बचने की सलाह दी जाती है। शोधों के अनुसार, ज्यादा कैफीन के सेवन से प्रीटर्म जन्म, कम वजन के बच्चे और मिसकैरेज का खतरा बढ़ सकता है। गर्भवती महिलाओं को दिन में 200 मिलीग्राम से ज्यादा कैफीन नहीं लेना चाहिए, जो कि लगभग एक छोटी कप कॉफी के बराबर होता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: बॉडी में इन सिग्नल्स को न करें नजरअंदाज, हो सकती है गंभीर परेशानी

 हाइपरटेंशन (Hypertension)

अगर किसी को उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) है, तो कॉफी पीने से उनकी समस्या बढ़ सकती है। कैफीन के कारण ब्लड प्रेशर में वृद्धि हो सकती है, जिससे दिल और रक्त वाहिकाओं पर दबाव बढ़ता है। यदि किसी को पहले से बीपी की समस्या नहीं है, तो भी अधिक कॉफी पीने से यह समस्या उत्पन्न हो सकती है।

एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux)

अगर किसी को एसिड रिफ्लक्स या गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) है, तो कॉफी पीने से उनकी समस्या और बढ़ सकती है। कॉफी में मौजूद कैफीन और एसिड पेट में एसिड का उत्पादन बढ़ाते हैं, जिससे हार्टबर्न और रिफ्लक्स हो सकते हैं। इसके कारण पेट में सूजन और छाती में दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

PunjabKesari

कॉफी को हमेशा सीमित मात्रा में ही पिएं। यदि आप उपर्युक्त बीमारियों से प्रभावित हैं, तो कॉफी से पूरी तरह बचें या डॉक्टर से सलाह लें। सही जीवनशैली, संतुलित आहार और स्वस्थ आदतें अपनाने से आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।
 
 

 

Related News