कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। मगर, आए दिन ही कुदरत के अनोखे रुप देखने को मिल रहे हैं। भारत का जन्नत कही जाने वाले कश्मीर के श्नीनगर में खूबसूरत ट्यूलिप फूल खिलें। मगर, लॉकडाउन का असर ट्यूलिप गार्डन पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से फूलों से लदे गार्डन वीरान पड़े हुए हैं।
वैसे तो हर साल ही यहां लाखों की संख्या में फूल खिलते हैं लेकिन इस बार इन फूलों को निहारने वाला कोई नहीं थी।
श्रीनगर के इंदिरागांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में 55 तरह के 13 लाख ट्यूलिप खिलें। दुनिया के सबसे खूबसूरत बाग में कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पांचवें नंबर पर रखा गया है। इस साल भी कुदरत ने इसे 13 लाख फूलों की इनायत से निखार दिया है। मगर, कोरोना का कहर कुदरत की खूबसूरती पर हावी हो रहा है।
हर साल पर्यटको से भरी इस खूबसूरत वादी में इस साल एक भी टूरिस्ट नहीं था। एशिया के इस सबसे बड़े गार्डन को इतना सूना कभी नहीं देखा गया है।
यही हालत बादामबाड़ी की है जहां बादाम के पेड़ों पर आई बहार को कोरोना की दहशत लील चुकी है। सर्दियों में बर्फबारी के खत्म होने के बाद इस गार्डन में बादामवारी में फूल खिलते हैं लेकिन इस बार इन्हें देखने भी कोई नहीं पहुंच पाया।