26 DECTHURSDAY2024 5:06:33 PM
Life Style

खूबसूरत फूलों से महका ट्यूलिप गार्डन लेकिन निहारने वाला कोई नहीं

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Apr, 2020 03:18 PM
खूबसूरत फूलों से महका ट्यूलिप गार्डन लेकिन निहारने वाला कोई नहीं

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। मगर, आए दिन ही कुदरत के अनोखे रुप देखने को मिल रहे हैं। भारत का जन्नत कही जाने वाले कश्मीर के श्नीनगर में खूबसूरत ट्यूलिप फूल खिलें। मगर, लॉकडाउन का असर ट्यूलिप गार्डन पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से फूलों से लदे गार्डन वीरान पड़े हुए हैं।

Tulip Festival 2020 in India, photos, Fair,Festival when is Tulip ...

A Guide To Know Everything About Tulip Festival In Kashmir In 2020!

वैसे तो हर साल ही यहां लाखों की संख्या में फूल खिलते हैं लेकिन इस बार इन फूलों को निहारने वाला कोई नहीं थी।

The Five Best Tulip Gardens In India | FlowerAura

Tulip Garden Srinagar: A Paradise One Should Not Miss In 2020

श्रीनगर के इंदिरागांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में 55 तरह के 13 लाख ट्यूलिप खिलें। दुनिया के सबसे खूबसूरत बाग में कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पांचवें नंबर पर रखा गया है। इस साल भी कुदरत ने इसे 13 लाख फूलों की इनायत से निखार दिया है। मगर, कोरोना का कहर कुदरत की खूबसूरती पर हावी हो रहा है।

In Kashmir, 13 lakh tulips to bloom this year - News Vibes of India

हर साल पर्यटको से भरी इस खूबसूरत वादी में इस साल एक भी टूरिस्ट नहीं था। एशिया के इस सबसे बड़े गार्डन को इतना सूना कभी नहीं देखा गया है।

Tulip Festival in Srinagar 2020 | Dates, Venue, Ticket Price ...

यही हालत बादामबाड़ी की है जहां बादाम के पेड़ों पर आई बहार को कोरोना की दहशत लील चुकी है। सर्दियों में बर्फबारी के खत्म होने के बाद इस गार्डन में बादामवारी में फूल खिलते हैं लेकिन इस बार इन्हें देखने भी कोई नहीं पहुंच पाया।

Badamwari Garden (Srinagar) - 2020 All You Need to Know BEFORE You ...

Related News