फ्लोरल प्रिंट ड्रेस आप हल्दी के फंक्शन में पहन सकती हैं।
सिंपल येलो लहंगा भी आपको एक कमफर्टेबल लुक देगा।
आप येलो गरारा भी हल्दी के फंकशन में पहन सकती हैं।
लाइम ग्रीन कलर का स्कर्ट ऑउटफिट आप हल्दी फंकशन में कैरी कर सकते हैं।
अनारकली ड्रेस में आप किसी अपसरा से कम नहीं लगेंगी।
पिंक और येलो कॉम्बिनेशन का लंहगा भी आप हल्दी के लिए कैरी कर सकती हैं।
रफल के ट्रेंडी फैशन के लिए आप येलो रफल लहंगा हल्दी के फंकशन में पहन सकती हैं।