27 JULSATURDAY2024 8:37:38 AM
Photo Gallery

लड्डू गोपाल की पूजा में ध्यान रखें ये बातें

  • Edited By Palak Dalia,
  • Updated: 02 Apr, 2024 04:05 PM
  • कान्हा जी को माखन, मिश्री, दूध और खीर बहुत पसंद है। ऐसे में आप उन्हें इन चीजों को भोग लगा सकते हैं।
  • घर में लड्डू गोपाल को रखने से पहले कुछ नियमों का ध्यान रखना जरुरी है।
  • स्नान के बाद कान्हा जी का श्रृंगार करें और चंदन का तिलक लगाएं।
  • लड्डू गोपाल जी की नियमित तौर पर पूजा भी करें।
  • लड्डू गोपाल जी को दिन में चार बार भोग लगाएं। भोग में लहसुन-प्याज इस्तेमाल न करें।
  • बाल कृष्ण का ख्याल एक बच्चे की तरह रखें। उन्हें रोज नहलाएं और नए कपड़े पहनाएं।
  • लड्डू गोपाल जी को साफ-सुथरे बिस्तर पर सुलाएं। उनके पास पानी का एक गिलास भी रखें।
  • कान्हा जी को घर में अकेला छोड़कर न जाएं। यदि कुछ दिनों के लिए आपको कहीं जाना है तो उन्हें अपने साथ ले जाएं।
कान्हा जी को माखन, मिश्री, दूध और खीर बहुत पसंद है। ऐसे में आप उन्हें इन चीजों को भोग लगा सकते हैं।

Related Gallery