फैशन के मामले में लड़कियां खुद को एकदम परफेक्ट रखना पसंद करती है।
ऐसे में ड्रेस हो या ज्वैलरी वे हर चीज मैचिंग हो ट्रेंड के हिसाब से कैरी करती है।
बात अगर रिंग्स की करें तो लड़कियों को रिंग पहनना अच्छा लगता है। मगर आज हम आपके लिए खास अंगूठे में पहनने के लिए 'Thumb Ring' की डिजाइन लेकर आए हैं।
इसे आप इंडियन या वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से वियर कर सकती है।
अगर आप कॉलेज गर्ल है तो ऐसा डिजाइन चुन सकते हैं।
यह पहने में कंफर्टेबल भी रहेगी।
सिल्वर में यह डिजाइन सही रहेगा।
रिंग में स्टोन भी सुंदर लगेंगे।
किसी फंक्शन के लिए यह thumb ring एकदम सही रहेगी।