08 SEPSUNDAY2024 5:05:48 AM
Photo Gallery

Sawan Special: भगवान शिव से लेकर शिव मंत्र तक, मेहंदी के ये डिजाइंस करें ट्राई

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 23 Jul, 2024 02:17 PM
  • सावन और तीज के अवसर पर अपने हाथों पर भगवान शिव और झूला के डिजाइन दिखाएं। उंगलियों पर
  • सावन में लोकप्रिय हैं, इनमें शिव के डमरू और मंदिर के डिजाइन शामिल करें। त्रिशूल, लिंगम, और नंदी जैसे प्रतीकों को भी दिखाएं।
  • सावन के आम के सीज़न का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें छोटे बूंदों की आकृतियाँ बनाएं।
  • झूले के साथ पूरे विशेष तीज और सावन महीने की भावना को जताएं, मोर की आकृति के साथ।
  • ओम नमः शिवाय
  • शिव और पार्वती के प्रतीकों वाली मेहंदी लगाएं, जो उनके प्रेम का प्रतीक होते हैं।
  • यदि हाथों पर अधिक डिजाइन नहीं चाहते, तो हथेली के पीछे झूला मेहंदी को लगाएं।
सावन और तीज के अवसर पर अपने हाथों पर भगवान शिव और झूला के डिजाइन दिखाएं। उंगलियों पर "ऊं नमः शिवाय" और "श्री" भी शामिल करें।

Related Gallery