02 JANTHURSDAY2025 9:01:48 AM
Photo Gallery

Jennifer Lopez और Ben Affleck को मिला सपनों का आशियाना, 10 बेडरूम के साथ 4 किचन की सुविधा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Mar, 2022 04:10 PM
  • अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज और उनके पति एक्टर बेन एफ्लेक अपने लिए एक खूबसूरत आशियाना खोज रहे थे। लगता है कि उनका यह सपना पूरा हो चुका है।
  • दरअसल खबरों के अनुसार, इस जोड़ी ने हाल ही में बेल-एयर, लॉस एंजिल्स में $50 मिलियन की एक हवेली खरीदी है, जो बेहद आलीशान है।
  • लवबर्ड्स के 5 बच्चे हैं और उन्हें एक ऐसे घर की जरूरत है जो उनके बड़े परिवार को समायोजित कर सके। उनकी नई मेगा हवेली उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
  • 20,000 वर्ग फुट तक फैले इस तीन मंजिला घर में 10 बेडरूम, 17 बाथरूम, 4 किचन की सुविधा मौजूद है।
  • यही नहीं, इस लग्जरी स्वीट होमे में ऑफिस और लाइब्रेरी की भी सुविधा है।
  • घर में कई एंट्री के लिए कई मनीकृत लॉन हैं।
  • फर्श से छत तक की खिड़कियां और दरवाजे सांस ऑटोमेटिक खुलती व बंद होती हैं, जिससे गोल्फ कोर्स, जंगल के पेड़, अनंत पूल, बीबीक्यू क्षेत्र और लॉस एंजिल्स का शानदार नजारा नजर आता है।
  • इसके अलावा इसमें 1 मूवी थियेटर, वाइन सेलर, फैमिली रूम, डाइनिंग रूम भी है।
  • प्राइमरी सुइट में बैठक, बेडरूम, डबल बाथरूम और कबर्ड (closets) हैं।
  • एक दो बेडरूम स्टाफ सुइट, एक मुख्य रसोई, एक पूर्ण खानपान रसोई, और दो अतिरिक्त रसोई - एक स्टाफ के लिए और दूसरा गेस्ट हाउस में - लिस्टिंग बताती है।
  • बता दें कि घर को टेक्सास स्थित अरबपति टॉड लेमकिन ने $65m (R947m) में बेचना था लेकिन बेनिफर ने मूल्य पर बातचीत करने में कामयाबी हासिल की और दंपत्ति को उनकी शर्तों पर घर मिल गया।
  • इसके अलावा इसमें पूल और जिम की सुविधा भी है।
अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज और उनके पति एक्टर बेन एफ्लेक अपने लिए एक खूबसूरत आशियाना खोज रहे थे। लगता है कि उनका यह सपना पूरा हो चुका है।

Related Gallery