सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी आज 27 साल की हो चुकी हैं।
एक्टिंग के मामले में भले ही अथिया ज्यादा फेमस ना हो लेकिन फैशन सेंस में काफी आगे है।
सोनम, करीना की तरह उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी एक्सपेरिमेंटल होता है। वेस्टर्न और ट्रेडीशनल, अथिया हर लुक में नया ट्विस्ट नजर आता है।
तो चलिए जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको दिखाते है अथिया की कुछ बेस्ट ड्रेसेज जोकि लंबी व स्लिम लड़कियों के लिए परफेक्ट है।