नारी डेस्क: बिग बॉस सीजन 18 के फिनाले से पहले शो में कई खुलासे हो रहे हैं। फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट्स के रिश्तों और उनके बर्ताव पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चाहत पांडे की मां ने भी शो और उसके मेकर्स पर बड़ा बयान दिया है।
सलमान खान ने वीकेंड के वार में उठाए सवाल
वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने चाहत पांडे के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किए। उन्होंने शो के दौरान चाहत का एक वीडियो दिखाया और दावा किया कि चाहत पिछले 5 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद यह मामला और गर्मा गया।
चाहत की मां का ओपन चैलेंज
चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है, "अगर शो के मेकर्स मेरी बेटी के कथित बॉयफ्रेंड का नाम या तस्वीर ढूंढकर ला सकते हैं, तो मैं उन्हें 21 लाख रुपये इनाम दूंगी।" इस बयान को बिग बॉस अपडेट शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पेज ‘खबरी’ ने साझा किया है।
चाहत किसे डेट कर रही हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स और बिग बॉस मेकर्स के अनुसार, चाहत पांडे एक गुजराती युवक को डेट कर रही हैं। सलमान खान ने वीकेंड के वार में घरवालों के सामने चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का खुलासा भी किया। बताया गया है कि शो में आने से पहले चाहत ने अपनी मां को अपने बॉयफ्रेंड से मिलवाया था। हालांकि, उनकी मां इस रिश्ते से खुश नहीं थीं। वे चाहती हैं कि चाहत अपनी ही कास्ट में शादी करें।
फैमिली वीक में मां ने किया कंटेस्टेंट्स पर निशाना
फैमिली वीक के दौरान चाहत की मां ने घर में आकर कई कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधा। उन्होंने अविनाश मिश्रा को खासतौर पर टारगेट किया। उन्होंने अविनाश से कहा, "गांव में गोबर डालने वाली लड़की भी तुम्हें घास नहीं डालेगी।" इसके अलावा, उन्होंने ईशा और शालीन के रिश्ते पर भी सवाल उठाए। ईशा की मां के सामने उन्होंने कहा कि शालीन और ईशा की कई वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग ईशा को ‘बहूरानी’ कह रहे हैं।
क्या बिग बॉस मेकर्स स्वीकार करेंगे यह चुनौती?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के मेकर्स चाहत की मां के इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं या नहीं। फिनाले के करीब आते-आते शो में इस तरह के विवाद और खुलासे शो की टीआरपी को और बढ़ा रहे हैं।