07 JANTUESDAY2025 6:36:47 AM
Nari

डिवोर्स की अफवाहों के बीच ' युजवेंद्र चहल का Cryptic Post दे रहा है बड़े इशारे!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 05 Jan, 2025 10:11 AM
डिवोर्स की अफवाहों के बीच ' युजवेंद्र चहल का Cryptic Post दे रहा है बड़े इशारे!

नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इन अफवाहों के बीच चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दर्द, कैरेक्टर और अपने संघर्ष की बात करते हुए अपने माता-पिता पर गर्व महसूस कराने के जज्बे को उजागर किया।

क्या लिखा है युजवेंद्र चहल ने?

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा

“कड़ी मेहनत व्यक्ति के कैरेक्टर को दिखाती है। आप अपनी जर्नी को जानते हैं, आप अपना दर्द समझते हैं। आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या सहा है। दुनिया आपकी मेहनत को देखती है। आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व महसूस कराने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहें।”
इस पोस्ट के अंत में चहल ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी जोड़ा।

PunjabKesari

तलाक की अफवाहें क्यों फैलीं?

तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब खबरें आईं कि चहल और धनाश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनके तलाक की चर्चा हुई हो। इससे पहले 2023 में भी ऐसी खबरें आई थीं, जब धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल' सरनेम हटा दिया था। उस समय भी इस कपल के डिवोर्स की खबरें फैलने लगी थीं। हालांकि, चहल ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए फैंस से अपील की थी कि ऐसी बातें न फैलाएं।

ये भी पढ़ें: टूट गई Dhanashree- Chahal की जोड़ी, Divorce हुआ कंफर्म!

धनाश्री और युजवेंद्र की लव स्टोरी

धनाश्री ने 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड में अपनी और चहल की लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था:
“लॉकडाउन के दौरान, जब कोई मैच नहीं हो रहे थे और क्रिकेटर घर पर बोर हो रहे थे, उस समय युजी ने डांस सीखने का फैसला किया। उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे और मुझसे संपर्क किया। मैं उसे डांस सिखाने के लिए तैयार हो गई। इसी दौरान हमारी दोस्ती हुई और फिर प्यार।”

शादी और निजी जीवन

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में गुरुग्राम में हुई थी। शादी के बाद से यह कपल सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरों और मजेदार वीडियो के लिए जाना जाता है।

 तलाक की खबरों पर दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चहल का पोस्ट उनकी मानसिक स्थिति और संघर्षों को उजागर करता है, जो शायद उनकी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल की तरफ इशारा करता है। फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी जल्द ही इन अफवाहों का खंडन करेगी और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएगी।
 
 

 
 

Related News