गर्मी के मौसम में हर किसी का कुछ न कुछ ठंडी पीने का मन करता है। एेसे में लोग नींबू पानी या किसी शरबत का सेवन करते हैं लेकिन हर बार एक ही तरह के ड्रिंक पी कर लोग बोर हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको टेस्टी Tesseract Mocktail बनाने की रेस्पी बताएंगे, जो आपको गर्मी से राहत दिलाएगी। आइए जानिए इसे बनाने की विधि।
सामग्री:
नारियल पानी- 90 मिलीलीटर
ब्लू रास्पबेरी लिक्विड- 1/2 टीस्पून
मिंट एक्सट्रेक्ट- 4 बूंदें
सिलवर केक शिमर डस्ट- 1 टीस्पून
स्प्राइट- 180 मिलीलीटर
बर्फ
पुदीना- गार्निश के लिए
विधि:
1. एक जार में 90 मिलीलीटर नारियल पानी, 1/2 टीस्पून ब्लू रास्पबेरी लिक्विड, 4 बूंदें मिंट एक्सट्रेक्ट और 1 टीस्पून सिलवर केक शिमर डस्ट डालकर मिक्स करें।
2. इसके बाद इसमें 180 मिलीलीटर स्प्राइट डालकर दोबारा मिक्स करें।
3. एक गिलास में बर्फ डालने के बाद इस मॉकटेल को डाल लें।
4. अब इस मॉकटेल को पुदीने की पत्तियों के साथ गार्निश करके सर्व करें।