15 JANWEDNESDAY2025 4:17:07 PM
Nari

बिना प्रेगनेंसी क्यों होता है निप्पल डिस्चार्ज? देसी नुस्खों से करे इलाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Jul, 2020 05:36 PM
बिना प्रेगनेंसी क्यों होता है निप्पल डिस्चार्ज? देसी नुस्खों से करे इलाज

महिलाओं में कई बार बिना प्रेगनेंसी ही निप्पल डिस्चार्ज (ब्रेस्ट से दूध निकलना) की समस्या देखने को मिलती है। दरअसल, स्तन में 15 से 20 दूध नलिकाएं यानि मिल्क डक्ट्स (Milk Ducts) होती हैं। कई बार तनाव, हार्मोनल बदलाव या किसी ओर वजह से निपल से पानी या दूध जैसा द्रव निकलता है, जिसे निप्पल डिस्चार्ज कहा जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है ऐसा और इसका इलाज कैसे किया जाए।

बिना प्रेगनेंसी निप्पल डिस्चार्ज होने के कारण

. एंग्जाइटी, डिप्रेशन या अधिक तनाव लेना
. कुछ खास कपड़ों से एलर्जी, अधिक संबंध बनाना
. गेलेक्टोरिया रोग के कारण
. ब्रेस्ट में टिश्यू या फाइब्रोसिस्टिक
. हॉर्मोन्स रिलेटेड दवाइयों का सेवन
. नशीले पदार्थ लेना
. पीयूष ग्रंथि में ट्यूमर या कोई इंफेक्शन
. मनोपॉज या पीरियड्स के कारण हॉर्मोन्स बदलाव होना

5 signs of breast cancer that aren't a lump | CTCA

निप्पल डिस्चार्ज के लक्षण

-निपल से दूध जैसा द्रव निकलना।
-ब्रेस्ट में तेज दर्द होना।
-गांठ, सूजन और दाने निकलना।
-निपल अंदर की ओर धंसना।
-निपल सिकुड़ जाना।
-निपल का रंग बदल जाना।
-ब्रेस्ट और निपल में लालपन
-बुखार और हमेशा थकान रहना
-मासिक धर्म रुक जाना या देर से आना
-जी मिचलाना, उल्टी होना

Breast Cancer Market 2019 Global Share Analysis; Paramount Growth ...

घरेलू नुस्खों से करें इलाज

निप्पल डिस्चार्ज को रोकने के लिए डॉक्टर हार्मोन्स कंट्रोल करने वाली दवाइयां देते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों से भी निप्पल डिस्चार्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

1. पत्तागोभी के 2 पत्ते को धोकर ठंडा कर लें। फिर दोनों पत्तों को स्‍तनों पर रखें और हर 2 घंटे में चेंज करें।
2. तेजपत्ते की चाय सेस भी निप्पल डिस्चार्ज की समस्या दूर होती है। लेकिन पैकेट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
3. पुदीने के तेल से मालिश करने से भी इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही इससे दर्द से भी राहत मिलेगी।
4. विट‍ामिन बी1, बी6 और बी12 की अधिक खुराक लें।

Benefits of Vitamin B: What are the health benefits of taking ...

Related News