19 SEPTHURSDAY2024 11:57:01 PM
Nari

झुर्रियां हो या टैनिंग, Papaya के इस्तेमाल से शीशे जैसे चमकेगा आपका फेस

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 28 May, 2023 11:45 AM
झुर्रियां हो या टैनिंग, Papaya के इस्तेमाल से शीशे जैसे चमकेगा आपका फेस

गलत खानपान, प्रदूषण, धूप और खराब जीवनशैली के चलते हमारी त्वचा काफी कराब हो जाती है। जिसके चलते चेहरे पर काले धब्बे, झुर्रियों और झाइयों आने लग जाती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पपीते के इस्तेमाल से इन सारी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाया जा सकता है। बता दें कि पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम “पापेन” चेहरे के काले धब्बों, झुर्रियों और झाइयों दूर करते है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि पपीते में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। तो चलिए जानते है चेहरे पर पपीता लगाने के फायदे।

PunjabKesari

ग्लोइंग स्किन के लिए पपीता

1 पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें।
2 फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा मिला लें।
3 अब विटामिन ई-युक्त तेल की कुछ बूंदें इसमें मिलाएं।
4 इसका अच्छी तरह से पेस्ट बना लें।
5 अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
6 फिर हल्के हाथों से मसाज करें।
7 मसाज करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
8 आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते है।

PunjabKesari

चहरे पर पपीता लगाने के फायदे

1 पपीते को चेहरे पर लगाने से स्किन में निखार आता है।
2 आयली स्किन वालों को बहुत फायदा मिलता है।
3 चेहरे पर मौजूद पिंपल्स की समस्या होगी दूर।
4 ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है और चेहरे पर नमी बनी रहती है।
5 पपीता चेहरे पर मौजूद काले धब्बे और झुर्रियां दूर करता है।
6 पपीता आपके चेहरे से टैनिंग को रोकने में मदद करता है।
7 पपीता मृत त्वचा कोशिकाओं को भी मार देता है और पिगमेंटेशन को नियंत्रित करता है।

PunjabKesari

चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद है पपीता

पपीता अपने उच्च पोषक तत्व और फाइबर पाए जाते है। पपीता विटामिन से समृद्ध है जैसे कि प्रो-विटामिन ए, सी, और फाइटो विटामिन के। इसके अलावा, इसमें फास्फोरस, मैग्नीशियम और बीटा जैसे अन्य पदार्थ भी होते हैं। पपीता पैपेन, काइमोपैपेन जैसे रसायनों / एंजाइमों से भी समृद्ध है। जिसके चलते पपीता चेहरे को नमी देता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की गंदगी साफ होती है और स्किन चमकदार बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर एंजाइम कच्चे और पके पपीते दोनों में मौजूद होते हैं, लेकिन कच्चे पपीते के उपयोग से त्वचा में जलन और छाले हो सकते हैं। 

 

 

 

 

Related News