28 DECSATURDAY2024 2:49:26 PM
Nari

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भक्तों में बांटा जाएगा खास प्रसाद

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Jan, 2024 02:49 PM
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भक्तों में बांटा जाएगा खास प्रसाद

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की बेहद धूम- धाम से प्राण- प्रतिष्ठा करने की तैयारियां अपनी आखिरी चरण पर हैं। बड़ी- बड़ी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर अंबानी परिवार तक को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भेजा गया है। प्राण- प्रतिष्ठा में मौजूद भक्तों को जहां देसी घी के लड्डू प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे, वहीं आमंत्रित मेहमानों के लिए भी देसी घी से खास व्यंजन तैयार किए गए हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो मेहमानों को मंदिर परिसर में स्वागत 'थेपला', 'बादाम बर्फी' और 'मटर कचौरी' किया जाएगा। इसके साथ प्रसाद के रूप में उन्हें 'राम लड्डू' और 'पेड़ा' भी परोसा जाएगा। कहा जा रहा है कि इन प्रसादों के 1 लाख से ज्यादा पैकेट तैयार किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में और विस्तार से... 

PunjabKesari

मेहमान चख पाएंगे हर तरह के भारतीय व्यंजन का स्वाद

कहा जा रह है कि इसके अलावा यहां अलग- अलग राज्यों की पहचान रखने वाले व्यंजन भी मिलेंगे। लिट्टी- चोखे से लेकर दाल- बाटी चूरमा और दक्षिण भारत की इडली- डोसा जैसे व्यंजन भी मेन्यू में शामिल किए गए हैं....

राजस्थान - दाल बाटी चूरमा,  मावा कचौरी, कलाकंद, कढ़ी, मूंग की दाल का हलवा, मालपूआ

PunjabKesari
गुजरात- ढोकला बासुंदी, आलू वड़ी, मेथी साग, गुजराती खिचड़ी, मोहन थाल, गुजराती कढ़ी
तेलंगाना- पुंटिकुरा चना दाल, बचली कुरा, चना दाल, मूंगफली से बना सर्वपिंडी, बचाली कुरा एक पत्तेदार सब्जी है जिसे मालाबार पालक या सीलोन पालक के नाम से भी जाना जाता है।
महाराष्ट्र-पाव भाजी, वड़ा पाव, पोहा, साबूदाना खिचड़ी, सोल कढ़ी, आमटी (महाराष्ट्रीयन दाल)।
दक्षिण भारतीय व्यंजन- इडली, बड़ा, उपमा, सांबर, नारियल की चटनी।

PunjabKesari

बता दें इतनी पकवान तैयार करने के लिए वाराणसी से चावल, मसाले और सब्जियां जैसी आवश्यक चीजें मंगाई गई हैं। 300 टन से ज्यादा का रशन आया है। वहीं दिल्ली से खास इडली बनाने वाली मशीन लाई गई है जो एक बार में 10 हजार से ज्यादा इडली बना सकती है। 

Related News