23 DECMONDAY2024 7:16:40 AM
Nari

कमर का जिद्दी दर्द जड़ से भगाना है तो करें ये 2 योगासन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 21 Aug, 2024 07:56 PM
कमर का जिद्दी दर्द जड़ से भगाना है तो करें ये 2 योगासन

नारी डेस्क: कमर दर्द एक सामान्य समस्या बन चुकी है, जो गलत आदतों, जैसे गलत सोने का तरीका, गलत बैठने की स्थिति, और कंधे को झुका कर चलने से उत्पन्न होती है। यह समस्या बुजुर्गों के साथ-साथ जवानों और बच्चों में भी देखने को मिलती है। लंबे समय तक इस समस्या को नजरअंदाज करने से पीठ और कमर से जुड़ी समस्याएं और बढ़ सकती हैं। योग गुरु स्मृति ने इस समस्या से राहत पाने के लिए दो महत्वपूर्ण योगासनों की सलाह दी है। आइए, जानते हैं इन आसनों के बारे में और उन्हें कैसे सही तरीके से किया जा सकता है।

मार्जरीआसन (Cat-Cow Pose)

सबसे पहले बिल्ली की मुद्रा में आ जाएं। आपकी कलाइयां सीधे आपके कंधों के नीचे और आपके घुटने आपके कूल्हों के नीचे होने चाहिए। अपनी पीठ को अंदर की ओर ले जाते हुए सांस लें और अपनी छाती और टेलबोन को छत की ओर उठाएं।अपनी रीढ़ को गोल करते हुए सांस छोड़ें,अपनी ठुड्डी को अपनी छाती की ओर झुकाएं और अपनी नाभि को अपनी रीढ़ की ओर खींचें। सांस लेते और छोड़ते हुए इस मुद्रा को कई बार दोहराएं।

PunjabKesari

मार्जरीआसन के फायदे

रीढ़ की हड्डी की मजबूती

इस आसन से रीढ़ की हड्डी में खींचाव होता है और हड्डी मजबूत होती है, जिससे लचीलेपन और गतिशीलता में सुधार होता है।

तनाव से राहत

यह आसन पीठ और गर्दन की मांसपेशियों में तनाव से राहत दिलाने में मदद करता है।

PunjabKesari

बालासन (Child’s Pose) 

फर्श पर बैठें: फर्श पर घुटने टेककर बैठ जाएं।माथे को जमीन पर झुकाएं। अपने माथे को जमीन पर झुकाएं। अपने हाथों को आगे की ओर ले जाते हुए जितना संभव हो, शरीर को फैलाते हुए आगे की ओर फैलाएं। इस दौरान अपने कंधों और गर्दन को आराम दें।  गहरी सांस लें और जब तक हो सके इस मुद्रा में बने रहें।

PunjabKesari

बालासन करने के फायदे 

रीढ़ की हड्डी की लंबाई

यह आसन रीढ़ की हड्डी को खींचता और लंबा करता है, जिससे पीठ की मांसपेशियों में तनाव से राहत मिलती है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

इस आसन को करने से पीठ में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है और किसी पुरानी समस्या से जल्द राहत पाने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

मार्जरीआसन और शीषोसन को नियमित रूप से करने से पीठ दर्द में काफी राहत मिल सकती है। ये योगासन आपकी रीढ़ और आसपास की मांसपेशियों में लचीलेपन और ताकत बढ़ाने में मदद करते हैं। बिना किसी मुश्किल के आप इन्हें आसानी से घर पर कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप किसी गंभीर समस्या से परेशान हैं, तो इन योगासनों को करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेना न भूलें।

Related News