07 JANTUESDAY2025 7:50:26 AM
Nari

शिल्पा की 12 ट्रैडीशनल ड्रैसेज जिनमें दिखता हैं मॉडर्न टच

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 08 Jun, 2019 10:57 AM
शिल्पा की 12 ट्रैडीशनल ड्रैसेज जिनमें दिखता हैं मॉडर्न टच

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन अपने ड्रेसिंस स्टाइल के कारण आज भी लाइमलाइट में रहती हैं। शिल्पा को बॉलीवुड की एक्सपेरिमेंटल गर्ल भी कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि आए दिन उन्हें एक से बढ़कर एक ट्रेडीशनल ड्रैस में स्पॉट किया जाता है जिसमें मॉडर्न टच भी दिख ही जाती है। खास बात है कि शिल्पा पर मॉडर्न टच वाला एक्सपेरिमेंट काफी सूट भी करता है, फिर बात उनके लहंगों की हो या साड़ी स्टाइल को लेकर।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती है और मॉडर्न टच भी चाहती है तो चलिए आज हम आपको शिल्पा की ड्रैसेज दिखाते है जिनसे आइडिया लेकर आप अपने ट्रेडीशनल ड्रैसअप में मॉडर्न ट्विस्ट का तड़का लगा सकती हैं। तो देर किस बात की,चलिए देखते है उनकी लेटेस्ट ड्रैसेज। 

PunjabKesari

रफ्फल स्टाइल अनारकली में शिल्पा। 

PunjabKesari

स्कर्ट स्टाइल साड़ी में शिल्पा का बोल्ड अंदाज। 

PunjabKesari

प्रिटंडे स्कर्ट के साथ शिल्पा ने ट्राई किया वन शोल्डर ब्लाउज। 

PunjabKesari

समर सीजन के लिए परफेक्ट शिल्पा का यह बेल्ट स्टाइल साड़ी।

PunjabKesari

नेट विद इम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट में शिल्पा। 

PunjabKesari

रफ्फल स्टाइल शरारा सूट में शिल्पा का ग्लैमर्स लुक। 

PunjabKesari

धोती स्टाइल साड़ी में शिल्पा का मॉडर्न ट्विस्ट। 

PunjabKesari

पर्ल वर्क टॉप के साथ शिल्पा ने कैरी की फ्लोरल साड़ी। 

PunjabKesari

शरारा स्टाइल साड़ी में शिल्का का इंडो-वेस्टर्न लुक। 

PunjabKesari

साड़ी विद रफ्फल स्टाइल में शिल्पा एक्सपेरिमेंट। 

PunjabKesari

धोती स्टाइल वेस्ट बेल्ट साड़ी में शिल्पा का स्टनिंग अंदाज। 

Related News