एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन अपने ड्रेसिंस स्टाइल के कारण आज भी लाइमलाइट में रहती हैं। शिल्पा को बॉलीवुड की एक्सपेरिमेंटल गर्ल भी कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि आए दिन उन्हें एक से बढ़कर एक ट्रेडीशनल ड्रैस में स्पॉट किया जाता है जिसमें मॉडर्न टच भी दिख ही जाती है। खास बात है कि शिल्पा पर मॉडर्न टच वाला एक्सपेरिमेंट काफी सूट भी करता है, फिर बात उनके लहंगों की हो या साड़ी स्टाइल को लेकर।
अगर आप भी अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती है और मॉडर्न टच भी चाहती है तो चलिए आज हम आपको शिल्पा की ड्रैसेज दिखाते है जिनसे आइडिया लेकर आप अपने ट्रेडीशनल ड्रैसअप में मॉडर्न ट्विस्ट का तड़का लगा सकती हैं। तो देर किस बात की,चलिए देखते है उनकी लेटेस्ट ड्रैसेज।
रफ्फल स्टाइल अनारकली में शिल्पा।
स्कर्ट स्टाइल साड़ी में शिल्पा का बोल्ड अंदाज।
प्रिटंडे स्कर्ट के साथ शिल्पा ने ट्राई किया वन शोल्डर ब्लाउज।
समर सीजन के लिए परफेक्ट शिल्पा का यह बेल्ट स्टाइल साड़ी।
नेट विद इम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट में शिल्पा।
रफ्फल स्टाइल शरारा सूट में शिल्पा का ग्लैमर्स लुक।
धोती स्टाइल साड़ी में शिल्पा का मॉडर्न ट्विस्ट।
पर्ल वर्क टॉप के साथ शिल्पा ने कैरी की फ्लोरल साड़ी।
शरारा स्टाइल साड़ी में शिल्का का इंडो-वेस्टर्न लुक।
साड़ी विद रफ्फल स्टाइल में शिल्पा एक्सपेरिमेंट।
धोती स्टाइल वेस्ट बेल्ट साड़ी में शिल्पा का स्टनिंग अंदाज।