बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने रफ-टफ स्टाइल के लिए जानी जाती है। अवार्ड फंक्शन हो या एयरपोर्ट लुक वह हमेशा सबसे यूनिक स्टाइल में दिखाई देती है। लोगों को कंगना का ड्रैसिंग स्टाइल बेहद पसंद आता है। वैसे तो कंगना ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट्स में ही दिखती है लेकिन उनका ट्रैडीशनल स्टाइल सबसे हटकर है खासकर साड़ी। कंगना कई बार एयरपोर्ट पर साड़ी में स्पॉर्ट हुई। वह हमेशा साड़ी के साथ यूनिक और स्टाइलिश ब्लाउज वियर करती है। ज्यादातर महिलाएं सोचती हैं कि साड़ी के साथ हील्स ही वियर की जा सकती है लेकिन आप इसके साथ स्नीकर्स या फिर पंजाबी जूती भी पहन सकती है। कंगना कई बार साड़ी के साथ स्नीकर्स पहने नजर आई है। उनकी साड़ी कलैक्शन सिंपल होने के साथ स्टाइलिश भी है। आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें कंगना ने साड़ी वियर की हुई है।
अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में साड़ी वियर करना चाहती है तो कंगना की इस कलैक्शन से आइडिया लें। व्हाइट नेट साड़ी में कंगना
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।