पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव तेजी से गिर रहे हैं। वहीं, लगातार चौथे-पांचवे दिन सोना-चांदी के भाव फिर नीचे आ गए हैं। पिछले दिनों के मुकाबले, सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। ऐसे में अगर आप बिटिया के लिए सोना खरीदने या उसमें निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि कहा जा रहा है कि दीवाली तक सोने-चांदी के भाव आसमान छू सकते हैं।
फिर कम हुए सोने के भाव
सबसे पहले सोने की बात करते हैं, जिसकी कीमत करीब 6800 रु तक गिर गई है। वायदा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 0.28% की गिरावट के साथ 49,520 रु हो गई है। MCX में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98 रु यानी 0.28% की गिरावट के साथ 49,520 रह गया। इसमें 2,370 लॉट के लिए कारोबार हुआ। दिसंबर महीने में होने वाले 10 ग्राम सोने की कीमत की डिलिवरी की कीमत 131 रु यानी 0.26% की गिरावट के साथ 49,519 रु हो गया है, जिसमें 14,348 लॉट के लिए कारोबार हुआ है।
धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49757 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 49558 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 45577 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 37318 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29108 रुपए
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
वहीं, चांदी की बात करें तो उसमें भी करीब 800 रु की गिरावट आई है। सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 789 रु से गिरकर टूटकर 58,238 रु किलो हो गई। MCX में दिसंबर महीने की डिलिवरी वाली चांदी 789 रु यानी 1.34% से गिरकर 58,238 रु किलो रह गई, जिसमें 15,826 लॉट का कारोबार हुआ।
इंटरनेशन मार्केट का क्या है हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी 1,857 डालर प्रति औंस और 22.70 डालर प्रति औंस पर रहे। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.38 प्रतिशत गिरकर 1,859.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। इंटरनेशनल न्यूयॉर्क मार्केट में प्रति औंस चांदी की कीमत 1.62% की गिरावट के साथ 22.72 डॉलर हो गई है।
अगर आप त्योहारों के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में सोने-चांदी के भाव बढ़ सकते हैं।