20 APRSATURDAY2024 11:18:28 AM
Nari

वास्तु शास्त्रः मंदी के दौर में भी होगा फायदा अगर इस दिशा में रखेंगे Dustbin

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Jan, 2022 11:30 AM
वास्तु शास्त्रः मंदी के दौर में भी होगा फायदा अगर इस दिशा में रखेंगे Dustbin

वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशाओं का बहुत महत्व है। अगर घर में कोई वस्तु गलत दिशा में रखी जाती है तो उससे सुख-समृद्धि प्रभावित होती है और घर में कलह-कलेश भी रहता है। उसी तरह घर की किस दिशा में कूड़ादान रखा चाहिए इसका ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। अगर आप भी वास्तु में विश्वास रखते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कूड़ादान किस दिशा में रखना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कूड़ादान से जुड़े सभी वास्तु टिप्स...

इस दिशा में ना रखें कूड़ादान

घर के उत्तर पूर्व दिशा में कूड़ेदान न रखें क्योंकि इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इससे घर के सदस्य हमेशा तनावग्रस्त और अनिश्चित महसूस करेंगे।

PunjabKesari

पूर्व या पूर्व दिशा

घर के पूर्व दिशा में कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। यहां रहने से आप शायद अकेलापन महसूस करेंगे और लोगों से मिलने और बाहर जाने की कोई इच्छा नहीं होगी। इसके अलावा, यह बिजनेस विकास में भी बाधा डालने का कार्य कर सकता है।

दक्षिण पूर्व दिशा

घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कूड़ा-कर्कट रखने से धन संचय में बाधा आती है। कहा जाता है कि इश दिशा में कूड़ादान रखने से धन अधिक और फिजूल के कामों में खर्च होता है।

उत्तर दिशा

जब आप घर की उत्तर दिशा में कूड़ेदान रखेंगे तो नौकरी और करियर के अवसर कम होंगे इसलिए इस दिशा में कचरा रखने से बचें।

किस दिशा में रखना चाहिए कबाड़ और कूड़दान
-दक्षिण पश्चिम दिशा

वास्तु के अनुसार, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिशा अपव्यय और विसर्जन का क्षेत्र माना जाता है इसलिए कूड़ादान यही रखना चाहिए। यहां कूड़ेदान रखने से व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार नहीं आते और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

PunjabKesari

उत्तर पश्चिम

आप कूड़ेदान को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं। यहां रखा कचरा आपको जीवन के प्रति सकारात्मक बनाता है।

इन बातों का रखें ध्यान

- ध्यान रखें कि कूड़ेदान का ढक्कन हमेशा ढका रहेय़
- इसे नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए।
- प्रवेश द्वार पर कचरा ना रखें क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता आती है।
-बेडरूम कक्ष में कचरा न रखें। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ जाती है।
-घर में टूटा हुआ डस्टबिन रखें, इससे घर की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है।

जब भी आप अपने घर में कूड़ेदान रख रहे हों तो आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि घर में कोई परेशानी न हो।

Related News