25 APRTHURSDAY2024 8:02:03 AM
Nari

शादी में आ रही अड़चन तो Tulsi Vivah के दिन करें ये काम, मिलेगा मनचाहा साथी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 Nov, 2021 10:19 AM
शादी में आ रही अड़चन तो Tulsi Vivah के दिन करें ये काम, मिलेगा मनचाहा साथी

हिंदू धर्म में सभी एकादशी तिथियों में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस भगवान विष्णु चार मास की योगनिद्रा से जागते हैं। इसके साथ ही इसी दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन से सभी मंगल काम करने आरंभ हो जाते हैं। इस साल यह शुभ तिथि 14-15 नवंबर को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर कुंवारी कन्याओं द्वारा कुछ खास उपाय करने से उनके विवाह योग बनन लगते हैं। इसके साथ ही उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति हो सकती है। वहीं सुहागिन महिलाओं के वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में...

PunjabKesari

भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए

तुलसी विवाह के दिन सात साबुत हल्दी की गांठें, चने की दाल, गुड़‌ और केसर पीले कपड़े में बांधकर लें। अब इसे भगवान विष्णु जी के मंदिर जाकर उन्हें चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय से जल्दी ही विवाह के योग बनने लगते हैं।

चमेली के तेल का जलाएं दीपक

इस शुभ दिन पर तुलसी जी के पास चमेली के तेल का दीपक जलाएं। मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है और सुयोग्य वर मिलता है।

PunjabKesari

मनचाहा साथी पाने के लिए

तुलसी विवाह के शुभ दिन पर अपने कक्ष में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय से मनचाहा साथी मिलता है।

PunjabKesari

पारिवारिक जीवन बनेगा सुखद

तुलसी विवाह की शाम तुलसी जी के पौधे के पास गाय के घी या सरसों तेल का दीपक जलाएं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार ऐसा करने से घर-परिवार में चल रही बाधाएं दूर होती है। घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होता है।

सुहागिन स्त्री को दान करें शृंगार

इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्रेम बनाए रखने के लिए माता तुलसी को श्रृंगार का सामान चढ़ाएं। बाद में उस सामान कोकिसी सुहागिन स्त्री को दान कर दें।

 

Related News