11 SEPWEDNESDAY2024 6:24:32 AM
Nari

गोल्डन नहीं ट्राई करें Metal Choker, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Apr, 2021 02:49 PM
गोल्डन नहीं ट्राई करें Metal Choker, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

समय के साथ-साथ फैशन भी बदलता रहता है। पहले जहां फिट जीन्स का ट्रेंड था वहीं अब खुली और बेल बाॅटम जीन्स का ट्रेंड फिर से शुरू हो गया है। इसी तरह ज्वेलरी का फैशन भी कभी नया को कभी पुराना देखने को मिलता है। आज कल सोने की ज्वेलरी या फिर ट्रेंडी नेकलेस की जगह लड़कियां ब्लैक मैटल ज्वैलरी को ज्यादा पसंद कर रही हैं। मार्किट में ब्लैक मैटल चोकर नेकलेस का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जिन्हें आप जीन्स और ट्रेडशिनल दोनों के साथ वियर कर सकती हैं, तो चलिए आपको ब्लैक मैटल चोकर के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं।

PunjabKesari

चोकर के साथ मैचिंग एयररिंग्स भी ट्राई करें।

PunjabKesari

सूट के साथ सिंपल ब्लैक मेटल का यह नेकपीस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

सिंपल साड़ी के साथ भी ये नेकलेस काफी अच्छे लगेंगे। 

PunjabKesari

आप इसे कुर्ती के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मल्टी शेड्स चोकर हर ड्रेस के साथ सूट करेगा। 

PunjabKesari

डोरी वाले चोकर भी खूब जचेंगे। 

PunjabKesari

राउंड शेप चोकर। 

PunjabKesari

ड्रेस के साथ मैचिंग चौकर नेकलेस। 

PunjabKesari

आपको फुल नेक के साथ लगा हुआ चोकर नहीं पसंद तो आप हेगिंग भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

वेस्टर्न लुक को भी चार चांद लगाती है कलर्ड चोकर। 

Related News