23 DECMONDAY2024 4:17:10 AM
Nari

वीरा फेम Arishfa Khan हो गई हैं बेहद हॉट और स्टाइलिश, लाजवाब ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 May, 2023 05:56 PM
वीरा फेम Arishfa Khan हो गई हैं बेहद हॉट और स्टाइलिश, लाजवाब ट्रांसफॉर्मेशन  कर देगा हैरान!

वीर की अरदास वीरा की नन्हीं सी बच्ची वीरा तो सब को याद ही होगी। वह बच्ची जिसकी मासूमियत प्राइम टाइम पर हर घर का माहौल खुशनुमा बना देती थी। वही बच्ची गुंजन अब काफी बड़ी हो चुकी है और इसके साथ-साथ ग्लैमरस भी। उनकी हाल ही की फोटोज देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये वहीं गुंजन है जो बचपन में बेहद प्यारी और क्यूट थीं।

वीरा हो चुकी है बड़ी

टीवी की नन्हीं वीरा यानी कि अरिश्फा खान बड़ी होकर सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं। जब वीरा बन कर स्क्रीन पर आती थी, तब उनका लुक बेहद सिंपल था। 

इंस्टा क्वीन बन चुकी है वीरा फेम अरिश्फा खान

इंस्टाग्राम क्वीन की तरह वो अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। लंबे खुले बाल चेहरे पर मुस्कान  लिए वो दिलचस्प वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। अक्सर उनके स्टाइलिश लुक भी इंस्टाग्राम पर बाजी मार लेते हैं। उनके इंस्टा आकांउट में 29.2M followers  हैं।

गुंजन के रोल में हिट होने के बाद उन्हें औऱ भी कई टीवी सीरियल्स में काम मिला, जीनी और जुजू, उत्तरन, मेरी दुर्गा में भी अरिश्फा खान नजर आई थीं।

उनके फैंस उनको सोशल मीडिया पर तो जमकर प्यार दे ही रहे हैं, साथ में उनके Comeback  का भी इंतजार कर रहे हैं।

Related News