22 DECSUNDAY2024 8:36:56 PM
Nari

नन्हीं Raha को रोज ईमेल लिखती हैं Alia Bhatt, हबी रणबीर ने खोला मां- बेटी का सीक्रेट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Oct, 2023 07:02 PM
नन्हीं Raha को रोज ईमेल लिखती हैं Alia Bhatt, हबी रणबीर ने खोला मां- बेटी का सीक्रेट

आलिया भट्ट की बेटी राहा काफी तेजी से बड़ी हो रही हैं। आने वाले 1 नवंबर को वो 1 साल की हो जाएंगी। नाजों से पल रही राहा का फेस आज तक रणबीर- आलिया ने publicly नहीं दिखाया है। वहीं रणबीर ने बेटी राह और पत्नी आलिया से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प बात बताई। उनका कहना है कि आलिया बेटी राहा को हर दिन ईमेल करती हैं और बहुत जल्द रणबीर भी ने ये काम शुरू करना चाहते हैं।

PunjabKesari

रणबीर ने लिखे हैं लव लेटर

वहीं एक्टर बताते हैं कि उन्होंने भी अपने हाथ से कई सारे लव लेटर लिखे हैं। वो कहते हैं, 'मैं हमेशा से बहुत बड़ा रोमांटिक रहा हूं। इसके साथ ही मैंने अपने माता-पिता और दादा-दादी के लेटर देखे हैं। उनमें बहुत ज्यादा पर्सनल इन्वॉल्वमेंट थी। आप उन लेटर को सालों-साल तक रख सकते हैं'।

PunjabKesari

रणबीर और आलिया का वर्क फ्रंट

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं।  यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।वहीं, आलिया  की बात करें, तो एक्ट्रेस फिल्म 'जिगरा' में नजर आने वाली हैं, जो 2024 में रिलीज होगी।

PunjabKesari

Related News