22 DECSUNDAY2024 5:05:57 PM
Nari

ट्विंकल ने अक्षय को कहा 'बिना गांरटी वाला फ्रिज', एक साल में ही बदल जाते हैं पति

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 21 Oct, 2020 04:58 PM
ट्विंकल ने अक्षय को कहा 'बिना गांरटी वाला फ्रिज', एक साल में ही बदल जाते हैं पति

शादी के कुछ साल बाद अक्सर कपल के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगता है ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के साथ भी है।

शादी के एक साल बदल जाते हैं पति

दरअसल, हाल में ही ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ''शादी के बाद पति का बर्ताव पूरी तरह बदल जाता है। शादी के एक साल बाद पति ढंग से काम करना बंद कर देते हैं। उनकी हालत एक रेफ्रिजरेटर की तरह हो जाती है, जिसे आपको बिना वारंटी के भी चलाना पड़ता है।''

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की तरह कई पत्नियां होगी जो अपने काम चोर पति के कारण किसी दूसरी चीज के बारे में सोच नहीं पाती। अक्सर मां-बाप सोचते हैं कि अगर लड़के की शादी करवा देगी तो वह सुधर जाएगा लेकिन होता इससे बिल्कुल उल्टा है। कुछ लड़के शादी के बाद भी आलसी और कामचोर ही रहते हैं। वैसे अक्षय और ट्विंकल का रिश्ता काफी सुलझा हुआ है। ट्विंकल लेखिका होने के साथ-साथ घर का काम और बच्चों की जिम्मेदारियां भी संंभालती है। वही दूसरी ओर अक्षय ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी किचन का काम करते हुए दिखाई देते हैं।

अगर आपका पति भी आलसी और दूसरों पर निर्भर रहने वाले है तो इसके लिए सबसे पहले अपने पति से बात करें और काम को आपस में बांट लें। एक-दूसरे पर चिल्लाने की बजाय बैठकर आराम से बात करें। इससे आपको भी मदद मिल जाएगी और कोई गलतफहमी भी नहीं होगी।

बॉलीवुड के बेस्ट कपल है अक्षय-ट्विंकल

ट्विंकल और अक्षय की रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस अक्सर अपने शादीशुदा लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती है। अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों की बॉन्डिंग उनके फैंस को काफी पसंद है। दोनों की शादी को 19 साल हो गए है लेकिन नोक-झोंक भरा प्यार आज भी बरकरार है। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि दोनों की मुलाकात पहली बार मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। पहली ही नजर में ट्विंकल पर अक्षय फिदा हो गए थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A small celebration for the big boy’s birthday!

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Sep 9, 2020 at 2:32am PDT

फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के बीच ट्विंकल और अक्षय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। करण जौहर के शो में अक्षय कुमार ने बताया था कि जिस वक्त उन्होंने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था, उस दौरान उनकी फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी। जब अक्षय ने उन्हें प्रपोज किया तब उन्होंने एक शर्त रख दी कि अगर उनकी फिल्म हिट होती है तो वह उनसे शादी नहीं करेंगी, लेकिन अगर फ्लॉप हो गई तो कर लेंगी, और ट्विंकल की फिल्म मेला फ्लॉप हो गई। फिर दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को शादी कर ली।

 

Related News