शादी के कुछ साल बाद अक्सर कपल के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगता है ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के साथ भी है।
दरअसल, हाल में ही ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ''शादी के बाद पति का बर्ताव पूरी तरह बदल जाता है। शादी के एक साल बाद पति ढंग से काम करना बंद कर देते हैं। उनकी हालत एक रेफ्रिजरेटर की तरह हो जाती है, जिसे आपको बिना वारंटी के भी चलाना पड़ता है।''
View this post on Instagram All right, I am guilty of conjuring up a mutton lady who chops little kids’ fingers off, while he seems to invent dishes like chocolate parathas. As we go on answering all the questions that the kids throw at us, we discover that we do have two things in common. We both believe that real-life superheroes beat fictional heroes. And we are both happy when he does stunts, but for different reasons. Click on link in bio to order the Tweak Books we are talking about in the video- A children’s book about real-life Indian heroes called When I Grow Up I Want To Be and our cookbook, What’s in your Dabba? A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Sep 29, 2020 at 1:59am PDT
All right, I am guilty of conjuring up a mutton lady who chops little kids’ fingers off, while he seems to invent dishes like chocolate parathas. As we go on answering all the questions that the kids throw at us, we discover that we do have two things in common. We both believe that real-life superheroes beat fictional heroes. And we are both happy when he does stunts, but for different reasons. Click on link in bio to order the Tweak Books we are talking about in the video- A children’s book about real-life Indian heroes called When I Grow Up I Want To Be and our cookbook, What’s in your Dabba?
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Sep 29, 2020 at 1:59am PDT
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की तरह कई पत्नियां होगी जो अपने काम चोर पति के कारण किसी दूसरी चीज के बारे में सोच नहीं पाती। अक्सर मां-बाप सोचते हैं कि अगर लड़के की शादी करवा देगी तो वह सुधर जाएगा लेकिन होता इससे बिल्कुल उल्टा है। कुछ लड़के शादी के बाद भी आलसी और कामचोर ही रहते हैं। वैसे अक्षय और ट्विंकल का रिश्ता काफी सुलझा हुआ है। ट्विंकल लेखिका होने के साथ-साथ घर का काम और बच्चों की जिम्मेदारियां भी संंभालती है। वही दूसरी ओर अक्षय ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी किचन का काम करते हुए दिखाई देते हैं।
अगर आपका पति भी आलसी और दूसरों पर निर्भर रहने वाले है तो इसके लिए सबसे पहले अपने पति से बात करें और काम को आपस में बांट लें। एक-दूसरे पर चिल्लाने की बजाय बैठकर आराम से बात करें। इससे आपको भी मदद मिल जाएगी और कोई गलतफहमी भी नहीं होगी।
ट्विंकल और अक्षय की रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस अक्सर अपने शादीशुदा लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती है। अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों की बॉन्डिंग उनके फैंस को काफी पसंद है। दोनों की शादी को 19 साल हो गए है लेकिन नोक-झोंक भरा प्यार आज भी बरकरार है। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि दोनों की मुलाकात पहली बार मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। पहली ही नजर में ट्विंकल पर अक्षय फिदा हो गए थे।
View this post on Instagram A small celebration for the big boy’s birthday! A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Sep 9, 2020 at 2:32am PDT
A small celebration for the big boy’s birthday!
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Sep 9, 2020 at 2:32am PDT
फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के बीच ट्विंकल और अक्षय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। करण जौहर के शो में अक्षय कुमार ने बताया था कि जिस वक्त उन्होंने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था, उस दौरान उनकी फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी। जब अक्षय ने उन्हें प्रपोज किया तब उन्होंने एक शर्त रख दी कि अगर उनकी फिल्म हिट होती है तो वह उनसे शादी नहीं करेंगी, लेकिन अगर फ्लॉप हो गई तो कर लेंगी, और ट्विंकल की फिल्म मेला फ्लॉप हो गई। फिर दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को शादी कर ली।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।