03 JANFRIDAY2025 1:49:58 AM
Photo Gallery

झुग्गी के बच्चों ने बनाया कमाल का ब्राइडल कलेक्शन

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 10 Nov, 2024 01:33 PM
  • टैलेंटेड बच्चों ने  अच्छे- अच्छे फैशन डिजाइनरों को फेल कर दिया।
  • कोई मॉडल प्लेन लहंगे में नजर आई तो किसी ने  लहंगे पर सुनहरी बूटियां बनी हुई हैं।
  • सब्यसाची के मॉडल की तरह ही इन बच्चों ने जूलरी, जूलरी और आलता पर भी फोकस किया है।
  • कुछ बच्चे एकदम सब्यसाची के कैंपेन की मॉडल की तरह सज-संवरकर तैयार हुए।
  • इसमें मॉडल लाल गोटा पट्टी बॉर्डर वाले आउटफिट में नजर आई।
  • पहली नजर में तो ऐसा ही लगता है कि हम सब्यसाची मुखर्जी का कलेक्शन देख रहे हैं।
टैलेंटेड बच्चों ने अच्छे- अच्छे फैशन डिजाइनरों को फेल कर दिया।

Related Gallery