इस इमारत में करीबन 163 मंजिलें हैं और इनकी ऊंचाई 829.8 मीटर की है।
यह इमारत हवाओं के तेज प्रभाव से भी बच सकती है ।
बुर्ज खलीफा को हाइमेनोकैलिस फूल और स्पाइडर लिलि के फूलों के डिजाइन पर बनाया गया है।
इस इमारत को बनाने के लिए कंक्रीट का पत्थर इस्तेमाल हुआ था जिसका वजन 100,000 हाथियों के बराबर हैं।
बुर्ज खलीफा में दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली लिफ्ट भी लगी है जो करीबन 140 मंजिल की हैं।