09 OCTWEDNESDAY2024 6:35:57 PM
Photo Gallery

'कश्मीर की कली' बनकर छा गई हिना खान

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 23 Sep, 2024 01:41 PM
  • अभिनेत्री हिना खान बहादुरी की मिसाल है।
  • ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच  हीना ने पारंपरिक कश्मीरी पोशाक पहनकर सभी का दिल जीत लिया।
  • हिना ने फुल-स्लीव कुर्ते के साथ मैचिंग कढ़ाई वाली सलवार और नेट दुपट्टा कैरी किया ।
  • Caption
  • कश्मीरी पारंपरिक हॉट पिंक आउटफिट पर की गई सोने की कढ़ाई उनके लुक पर चार चांद लगा रही है।
  • हिना के इस कस्टम-मेड आउटफिट को बेहतरीन गोल्डन टिल्ला कढ़ाई से सजाया गया था
  • अभिनेत्री ने स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया। उसने अपने बालों को खुला रखा।
अभिनेत्री हिना खान बहादुरी की मिसाल है।

Related Gallery