22 DECSUNDAY2024 6:18:49 PM
Nari

Style Icon Awards में इन हसीनाओं ने लूटी महफिल, Red Carpet पर टीवी की बहुओं ने भी दिखाया टशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Apr, 2023 01:56 PM
Style Icon Awards में इन हसीनाओं ने लूटी महफिल, Red Carpet पर टीवी की बहुओं ने भी दिखाया टशन

बीती रात पिंकविला स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स हुए जिसमें बी-टाउन से लेकर टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में पहुंची। चलिए आपको दिखाते हैं कौन क्या पहनकर पहुंचा...

PunjabKesari
बिग बाॅस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी ने ग्रीन कलर की ऑफ शाॅल्डर की फ्रॉक पहनी, हाई हील्स, गले में मैचिंग पर्ल नेकलेस और मैचिंग आई मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari
शहनाज गिल रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं, रेड हील्स, मैचिंग ब्लैजर और मैचिंग पर्स के साथ शहनाज ने लुक को कंप्लीट किया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

जाह्नवी कपूर ने येलो कलर का वन स्लीव टर्टल नेक क्राॅप टाॅप पहना, जिसके साथ थाई हाई स्लिट स्कर्ट वियर की, हाई हीलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया, हालांकि इस दौरान जाह्नवी को अपनी ड्रेस संभालने में मुश्किल आई। 

PunjabKesari

भूमि पेडनेकर ने ब्लैक कलर की फ्रिल वाली लैदर ड्रेस पहनी, स्मोकी आई मेकअप, मैसी बन और बड़े-बड़े गोल्डन इयररिंग्स कैरी किए। 

PunjabKesari

काजोल ने ऑफ शाॅल्डर बाॅडी फिट गाउन पहना, बालों का ऊपर की तरफ बन बनाया, हाथ में डायमंड ब्रेसलेट और रिंग्स वियर की साथ में मैचिंग क्लच कैरी किया,

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

रानी मुखर्जी ने ब्लैक कलर का डीप क्लीवेज गाउन पहना, ओपन हेयर्स और डार्क रेड लिपस्टिक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

विद्या बालन डीप क्लीवेज गाउन में नजर आई, उनकी ड्रेस कुछ ज्यादा ही ग्लैमरस थी। 

PunjabKesari
अनन्या पांडे ने वन पीस ड्रेस पहनी, जिसकी फ्रील वाली लाॅन्ग ट्रेल थी, गले में मैचिंग नेकलेस कैरी किया
 

Related News